Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय में दिल दहलाने वाली वारदात, युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंका

    Begusarai News बरौनी कटिहार रेलखंड पर एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। मृतक की पहचान धबौली पंचायत के रमजानपुर वार्ड संख्या पांच निवासी मो. समीम के रूप में हुई। वह गुरुवार को ईरिक्शा चार्ज में लगाकर घूमने निकले थे और रात में घर नहीं पहुंचे। पुलिस हर स्तर से जांच में जुट गई है।

    By Shailendra Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 04 Apr 2025 12:59 PM (IST)
    Hero Image
    बेगूसराय में युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंका (जागरण)

    संवाद सहयोगी, लाखो (बेगूसराय)। Begusarai News: शुक्रवार की सुबह बरौनी कटिहार रेलखंड पर रेलवे गुमटी नंबर 44 से लगभग 500 मीटर पूरब पोल नम्बर 158/20 डाउन रेलवे ट्रैक से उत्तर ट्रैक के बगल में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। शव होने की सूचना पाकर आस पास के ग्रामीण शव को शिनाख्त करने पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं घटना की सूचना पाकर जीआरपी थाने की पुलिस और लाखो थाने की पुलिस घटनास्थल लाखो 55 टोल के समीप पहुंचे। मृतक की पहचान धबौली पंचायत के रमजानपुर वार्ड संख्या पांच निवासी स्व. मो. मुस्लिम के 48 वर्षीय पुत्र मो. समीम के रूप में हुई। इस बाबत पूछे जाने पर उसके छोटे भाई मो. जसीम ने बताया कि गुरुवार को करीब तीन बजे उनके बड़े भाई ईरिक्शा चार्ज में लगाकर कही घूमने निकल गए थे।

    10:30 बजे रात्रि तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो मां ने बड़े भाई को घर नहीं आने की बात कही ,इसके बाद बड़े भाई को चौक चौराहे पर खोजबीन किया। लेकिन वे रात्रि में कहीं नहीं मिले ।शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे जानकारी मिली कि की लाखो 55 टोल के समीप एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के समीप पड़ा हुआ है।

    जब वहां जाकर देखा तो वह शव उनके बड़े भाई मोहम्मद समीम का था। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पीट-पीटकर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

    मृतक के भाई जसीम ने बताया कि उनके बड़े भाई की पहली पत्नी की इंतकाल हो गई थी।इसके बाद वे दूसरी निकाह किया। इसे तीन छोटे छोटे बच्चे हैं ।उनकी पत्नी अक्सर मायके में ही रहा करती है ।वहीं घटना का सूचना पाकर मृतक की पत्नी रमजानपुर पहुंची और वह इस घटना को घरेलू विवाद बता रही है।

    ये भी पढ़ें

    Cyber Crime: साइबर अपराधियों से लड़ने की तैयारी में बिहार पुलिस, जयपुर में लेगी स्पेशल ट्रेनिंग

    Bihar News:'अपराध की यूनिवर्सिटी बना बिहार', बीजेपी और जदयू पर बरसे कांग्रेस नेता; लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल