Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय में कारोबारी की कनपटी में सटाई पिस्टल, फिर कर दी फायरिंग; मौके पर मौत

    Begusarai News बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों ने एक कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राहुल पोद्दार के रूप में हुई है। अपराधियों ने रुपयों वाला बैग छीनने के बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक अपराधी पकड़ से बाहर हैं। सिवान में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे लोगों में दहशत है।

    By rupesh kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 10 Apr 2025 02:59 PM (IST)
    Hero Image
    बेगूसराय में दिनदहाड़े कबाड़ कारोबारी की गोली मार हत्या (जागरण)

    संवाद सहयोगी, लाखो (बेगूसराय)। Begusarai News: बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला के समीप हाईवे पर कनपटी में गोली मार कबाड़ कारोबारी की हत्या कर दी। मृतक की पहचान बड़ी बलिया वार्ड दो निवासी रामाशीष पोद्दार के 35 वर्षीय पुत्र राहुल पोद्दार के रूप में हुई। हत्या से आक्रोशित लोगों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटनास्थल के समीप हाइवे पर आवागमन बाधित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी मनीष कुमार ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया

    एसपी मनीष ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल के बाद मृतक के स्वजनों को बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर आवागमन चालू कराया और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। एसपी मनीष ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने राहुल पोद्दार को ओवरटेक कर रुपयों वाला बैग छीन लिया और गोली मारकर हत्या कर दी।

    बेगूसराय से तकादा करके लौट रहे थे राहुल पोद्दार

    मिली जानकारी के अनुसार राहुल पोद्दार बेगूसराय से तकादा कर लौट रहे थे। इसी क्रम में पनसल्ला ढाला से करीब 200 मीटर आगे बदमाशों ने गोली मारी है। एसपी मनीष ने डाग स्क्वायड बुला कर जांच पड़ताल कराई है। उसके स्वजनों ने बताया कि पुरानी बैट्री की खरीद- बिक्री कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले एक मात्र कमाऊ सदस्य थे। उन्हें चार पुत्री एवं दो पुत्र है।

    पत्नी प्रीति देवी के समक्ष छोटे-छोटे छह बच्चों के लालन-पालन की समस्या खड़ी हो गई है। एसपी मनीष के अतिरिक्त सदर डीएसपी सुबोध कुमार, बलिया थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस साक्षी कुमारी, लाखो थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार हत्यारों का सुराग तलाश रहे हैं। हत्या के कारणों की पड़ताल के लिए साथ स्वजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

    ये भी पढ़ें

    Chhapra News: छपरा में शराब माफिया और पुलिस के बीच अंधाधुंध फायरिंग, ASI को बनाया निशाना तो निकल गई हेकड़ी

    Chhapra News: सारण SP का फर्जी WhatsApp अकाउंट बनाकर कर रहा था चैटिंग, आरोपी की पहचान के बाद छापामारी शुरू