Begusarai News: बेगूसराय वालों की बल्ले-बल्ले, विधायक ने 2.71 करोड़ की 2 योजनाओं का किया शिलान्यास
Begusarai News बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में 2.71 करोड़ रुपये की लागत से दो विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें जिनेदपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1.96 करोड़ रुपये की लागत से नए विद्यालय भवन और कैथ में 75 लाख रुपये की लागत से नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण भी शामिल है।
संवाद सहयोगी , लाखो (बेगूसराय)। Begusarai News: बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र में 2.71 करोड़ रुपये की लागत से दो विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। जिनेदपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1.96 करोड़ रुपये की लागत से नए विद्यालय भवन का शिलान्यास किया गया। इस भवन के निर्माण से क्षेत्र के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी।
विद्यालय भवन नहीं रहने से यहां के छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है। इसके बाद विधायक ने कैथ में 75 लाख रुपये की लागत से नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया। यह केंद्र स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।
विधायक ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है कि वे क्षेत्र के विकास के लिए परियोजना का शुभारंभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा। उन्होंने आमजनों को आश्वस्त किया कि वे क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर बेगूसराय सदर प्रखंड के उपप्रमुख आनंद राज, मंडल अध्यक्ष शशिभूषण राय, मंडल अध्यक्ष उपेंद्र साह, प्रभाकर, कैलाश, विपिन, कृष्ण कुमार पोद्दार, रामचंद्र, भगवान प्रसाद आदि उपस्थित थे।
तस्करी के 4280 लीटर इथेनाल सहित लोड ट्रक जब्त
बुधवार को फुलवड़िया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एनएच 28 स्थित के बीआइ चिमनी के सामने एक चहारदीवारी के अंदर से 40 हजार लीटर लोड टैंकलारी सहित ड्रम में भरा तस्करी के 4280 लीटर इथेनाल बरामद की है। थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त चहारदीवारी के अंदर काफी दिनों से इथेनाल कटिंग का कारोबार किया जाता है। त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात्रि पुलिस ने आपरेशन चलाया।
रात ज्यादा होने के कारण एवं रोशनी के अभाव में पुलिस को सफलता नहीं मिली। बुधवार को दिन भर मामले पर विशेष नजर रखी गई तो पता चला कि इथेनाल से भरी एक टैंकलारी नंबर यूपी 15 एफटी 3741 खड़ी है। उससे इथेनाल निकालकर ड्राम में भरा जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इथेनाल लोड टैंकलारी एवं तस्करी की गई ड्राम में भरा इथेनाल बरामद किया गया।
पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी वहां से भाग निकला। पुलिस द्वारा टैंकलारी में भरा हुआ लगभग 40 हजार लीटर इथेनाल एवं कुल 24 ड्राम में कटिंग किया हुआ 4280 लीटर इथेनाल सहित अन्य सामान बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में बीहट निवासी जमीन मालिक राजन सिंह की पत्नी मणिमाला देवी, टैंकलारी मालिक मेरठ निवासी रजनीश जैन, ड्राइवर मेरठ निवासी पप्पू बिंद, बथौली निवासी कारोबारी मो. अकबर खान, मो. जुनैद अंसारी, मो. एहरार उर्फ इबरार एवं मंसूरचक निवासी बबलू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी अंकित करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।