Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्‍यार, पहरेदारी और धोखे की कहानी: एक कदम ने बर्बाद कर दी जिंदगी; पति की हो नहीं पाई और प्रेमी ने अपनाया नहीं

    By Arun Kumar MishraEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 09:17 PM (IST)

    बेगूसराय में एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारिरिक शोषण किया। वहीं लड़की जब गर्भवती हुई तो उसके आशिक ने उसी से शादी करने से इनकार कर दिया। इस मामले को लेकर अब युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण (प्रतीकात्म तस्वीर)

    संवाद सूत्र, खोदावंदपुर(बेगूसराय): बेगूसराय से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण किया।

    जब लड़की गर्भवती हुई तो उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इसे लेकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    पढ़ाई के दौरान हुई युवक से पहचान 

    पीड़ित युवती ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उसे एक युवक से जान पहचान हुई और युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। फिर शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ तीन वर्षों तक शारीरिक शोषण किया।

    इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। जब इस बात की सूचना पीड़िता के परिजनों को हुई तो उसकी शादी दूसरे जगह किसी दूसरे युवक के साथ कर दी।

    शादी के कुछ ही दिनों के बाद प्रेमी ने युवती को लोभ देकर पति से संबंध समाप्त करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती अपने प्रेमी की बातों में आकर पति से संबंध खत्म कर लिया। अब प्रेमी ने हमारे साथ शादी करने से इनकार कर दिया है। इसे लेकर अब युवती असमंजस में पड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामाजिक स्तर से नहीं सुलझा मामला 

    पहले मामले को सामाजिक स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया गया। समाज में पंचायत भी हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया।

    अंत में युवती ने खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा निवासी गुलाब चौधरी के पुत्र अभिषेक कुमार पर शादी का प्रलोभन देकर तीन वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया और इसकी लिखित सूचना उच्चाधिकारियों को दी।

    दोषी साबित होने पर होगी कड़ी कार्रवाई 

    थाना अध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का दिखता है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, जो भी दोषी होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।