Bihar: NH-19 पर प्रेम-प्रसंग में युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों आगजनी से जाम रहे कई रोड
बिहार में छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े NH-19 पर बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर नई बस्ती के मुखी राय के 18 साल के बेटे जयप्रकाश कुमार के रूप में हुई है।

जागरण संवाददाता, छपरा: बिहार में छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े NH-19 पर बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर नई बस्ती के मुखी राय के 18 साल के बेटे जयप्रकाश कुमार के रूप में हुई है।
हत्या के विरोध में लोगों ने ब्रह्मपुर पुल के समीप शव को सड़क पर रख आगजनी कर एक घंटे तक जाम कर दिया, जिससे छपरा-रिविलगंज रोड, छपरा-सिवान रोड और श्यामचक व गुदरी की तरफ भी वाहनों की लंबी कतार लग गई।
प्रेम-प्रसंग में हत्या
युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में किए जाने की बात सामने आ रही है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि युवक का शव फोरलेन से बरामद किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मामले में मुफस्सिल थाने में परिजनों ने प्राथमिकी कराई है।
बड़ी संख्या में थाने पहुंचे ग्रामीणों
मंगलवार दोपहर मुफस्सिल पुलिस को सूचना मिली कि उमधा के पास फोर लेन सड़क पर एक युवक का शव पड़ा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर युवक के पास से मिले फोन से स्वजन को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
युवक की हत्या के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। वहां से स्वजन सदर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद शव को लेकर पुल के पास सड़क पर रखकर आगजनी कर करीब एक घंटे के लिए जाम कर दिया।
थानाध्यक्ष ने दिया कार्रवाई का भरोसा
मृतक के परिजन जयप्रकाश की हत्या प्रेम-प्रसंग में बेटे की हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं। सड़क पर धरने पर बैठे परिजन धरनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे।
जाम की सूचना मिलने पर भगवान बाजार थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना जाम हटा लगा लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।