Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shiksha Kumari: बीहट की बेटी ने जीता राष्ट्रपति पुरस्कार, क्षेत्र में खुशी की लहर

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:13 AM (IST)

    बेगूसराय की शिक्षा कुमारी को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है। उन्होंने यह उपलब्धि हरियाणा के पलवल में आयोजित एक रैली में भाग लेने के बाद प्राप्त की। शिक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्काउट मास्टर को दिया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    शिक्षा कुमारी को राष्ट्रपति पुरस्कार। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, बीहट (बेगूसराय)। केंद्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी की पूर्व छात्रा एवं बीहट जीरोमाइल निवासी शिक्षा कुमारी ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

    सुनील कुमार सिंह एवं पुष्पा कुमारी की पुत्री शिक्षा ने यह उपलब्धि हासिल कर जिला एवं राज्य को गौरवान्वित किया है। शिक्षा कुमारी का सफर विद्यालय की बुलबुल यूनिट से शुरू हुआ। उन्होंने इसके बाद कोमल पंख, रजत पंख, स्वर्ण पंख एवं हीरक पंख अर्जित किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठी कक्षा से गाइड्स विभाग में प्रवेश करने के बाद उन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोपान सहित राज्य पुरस्कार प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। लगातार सफलता से आगे बढ़ते हुए उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार पाने का संकल्प लिया और उसे साकार किया।

    विगत 28 अगस्त से एक सितंबर तक शिक्षा ने हरियाणा के पलवल स्थित एनवाइसी गढ़पुरी में आयोजित राष्ट्रपति स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर रेंजर्स रैली में भाग लिया। इसके बाद नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया।

    इस दौरान भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन, राष्ट्रीय मुख्यायुक्त केके खंडेलवाल, सांसद मनोज तिवारी समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

    शिक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय परमपिता परमेश्वर, माता-पिता एवं अपने स्काउट मास्टर डॉ. पीसी मिश्रा को दिया। उनकी इस उपलब्धि पर इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।

    केवी एचएफसी के प्रभारी प्राचार्य नरेंद्र कुमार पांडे, स्काउट मास्टर डॉ. पीसी मिश्रा, गाइड कैप्टन सोनिया, प्रियंका पात्रा सहित कई लोगों ने बधाई दी। शिक्षा कुमारी ने साबित कर दिया कि समर्पण और संकल्प से गांव की बेटी भी राष्ट्रीय मंच पर चमक सकती है।

    यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे PM, जोगबनी से मधेपुरा के रास्ते दानापुर जाएगी ट्रेन

    यह भी पढ़ें- Bihar News: घर से भागकर पूर्व विधायक अनंत सिंह से मिलने पहुंचा किशोर, दो दिनों से था लापता