Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: अब डिप्टी मेयर को भी मिलेगी सरकारी गाड़ी, बेगूसराय नगर निगम ने लिया अहम फैसला

    Bihar News In Hindi बेगूसराय नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्य रूप से उप महापौर को आंतरिक निधि से सरकारी वाहन उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई। इसके अतिरिक्त खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और सड़क से विद्युत पोल हटाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

    By Kumar Manish Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 07 May 2025 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    अब उपमेयर भी कर सकेंगे सरकारी वाहन का उपयोग, होगी खरीद

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बेगूसराय में बुधवार को नगर निगम सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

    बैठक का संचालन नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया, जबकि बैठक में नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, कार्यपालक अभियंता डीसी राम, उपमेयर अनीता देवी, सदस्य गुलशन खातून, सुलेखा कुमारी, विनय कुमार मिश्रा, नीलम देवी, गौरव कुमार, विपिन पासवान,सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार व अनुराग कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में तय सात एजेंडों पर नगर आयुक्त ने सदस्यों के साथ चर्चा की। इसके बाद सदस्यों ने स्वकृति दी। मौके पर खेलो इंडिया यूथ नेशनल फुटबाल गेम्स-2025 का आयोजनार्थ नगर निगम द्वारा कराये जाने वाले कार्यों की स्वीकृति मिली। 

    इसके अलावा, दैनिक पारिश्रमिक पर नगर निगम में कार्यरत कर्मियों को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की अधिसूचना ज्ञापांक-1662, दिनांक-28.03.2025 के आलोक में पारिश्रमिक के पुनर्निर्धारण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के सुचारू क्रियान्वयन हेतु बाबकैट एवं अन्य उपस्कर/ सामग्रियों के क्रय की चर्चा हुई।

    वहीं, विभागीय निर्देश के आलोक में उप महापौर को आंतरिक निधि से वाहन उपलब्ध कराने, स्वच्छता कार्यों के निरीक्षण हेतु सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी को वाहन उपलब्ध कराने, सड़क पर स्थित विद्युत पोल के विस्थापन एवं उचित स्थान पर अधिष्ठापन हेतु प्राप्त विद्युत विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन व महत्वपूर्ण योजनाओं के निर्माण कराए जाने पर विचार-विमर्श किया गया।

    बैठक में एजेंडा संख्या दो के संदर्भ में विभागीय परिपत्र के आलोक में कार्रवाई करने तथा शेष अन्य प्रस्तावित एजेंडा के क्रियान्वयन हेतु समिति के सदस्यों के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

    हटाए जाने हैं 206 विद्युत पोल, खर्च होंगे 2 करोड़ 59 लाख

    बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र की सड़क पर 206 विद्युत पोल हटाए जाने के संबंध में विभाग ने 2023 में ही सर्वे कर नगर निगम से पोल हटाने के लिए आने वाले खर्च से संबंधित स्टीमेट दिया है।

    विभाग ने सड़क पर लगे पोल व ट्रांसफार्मर हटाने के लिए दो करोड़ 59 लाख रूपये की मांग की है। अब नए डीएम तुषार सिंगला द्वारा भी शहर भ्रमण के क्रम में पोल व ट्रांसफार्मर हटाने का निर्देश दिया है।

    बताते चलें कि सड़क के बीच व किनारे पोल व ट्र्रांसफार्मर लगे होने से जहां सड़क निर्माण व विकास योजनाएं प्रभावित होती है वहीं उक्त पोल व ट्रांसफार्मर अतिक्रमण का मुख्य कारण बना है।

    यह भी पढ़ें-

    PM Awas Yojana 2025: सारण में 5 ग्रामीण आवास सहायक बर्खास्त, दो का वेतन कटा; 121 पर कड़ी नजर