Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय से अमरनाथ यात्रा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, जिले में बनवा सकेंगे फिटनेस सर्टिफिकेट

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 01:29 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री की पहल पर बेगूसराय में अमरनाथ यात्रियों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट बनने लगेंगे। सौरभ कुमार सिप्पी ने सांसद गिरिराज सिंह को धन्यवाद दिया। बेगूसराय में मेडिकल सर्टिफिकेट बनने से अमरनाथ यात्रा पर समय से जाना आसान होगा और बाबा बर्फानी के पूर्ण दर्शन हो सकेंगे। पहले मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ता था जिससे लोगों को परेशानी होती थी।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री की पहल पर बेगूसराय में भी बनेगा अमरनाथ यात्रियों का फिटनेस सर्टिफिकेट

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। Amarnath Yatra 2025: कई सालों बाद ही सही फिर से बेगूसराय में अमरनाथ यात्रा का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए सौरभ कुमार सिप्पी ने सांसद गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्टिफिकेट की अनिवार्यता

    कुमार सिप्पी ने बताया कि बेगूसराय में मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने से तय समय पर अमरनाथ जाना आसान होगा और बाबा के पूर्ण रूप का दर्शन होगा। बताते चलें कि मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के बिना कोई अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा सकता है।

    बाबा बर्फानी करीब एक सप्ताह, दस दिन के बाद में ही अंतर ध्यान होने लगते हैं। जिससे बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु को सिर्फ गुफा दर्शन हो पता है।

    इसलिए पहले सप्ताह में बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु अधिक संख्या में जाते हैं। अब बेगूसराय में मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनने से श्रद्धालु परेशानी से बचेंगे और तय दिन में अपना दर्शन कर सकेंगे।

    यात्रियों में खुशी

    यात्रा में जाने वाले पल्लव कुमार, निगम कुमार, मनीष भारद्वाज, प्रशांत कुमार, जयमंगला वाहिनी के सौरभ कुमार आदि ने बताया कि पूर्व में अमरनाथ यात्रा के लिए जारी मेडिकल जांच हेतु बिहार के कुछ ही जिलों के अस्पतालों में कुछ डॉक्टरों के सर्टिफिकेट को मान्यता प्रदान की गई थी।

    इसमें बेगूसराय के किसी अस्पताल को शामिल नहीं किया गया था। इसको लेकर यात्रा पर जाने वालों के द्वारा लगातार इंटरनेट मीडिया सहित अन्य माध्यमों से इस मुद्दे को उठाया जा रहा था।

    केंद्रीय मंत्री की पहल

    इसकी जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री ने पहल की, जिसके बाद जिला के बेगूसराय सदर अस्पताल के डॉ. राजू कुमार और डॉ. दिवाकर गुंजन को प्रमाणपत्र निर्गत करने का अधिकार दिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Amarnath Yatra 2025: 3 जुलाई से शुरू होगी बाबा अमरनाथ की यात्रा, समस्तीपुर में तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग

    Amarnath Yatra 2025 के लिए ऐसे कराएं एडवांस बुकिंग, 14 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन; पढ़ें क्या है प्रोसेस

    comedy show banner
    comedy show banner