मिठाई दुकान के कर्मचारी को गोली मार 1.25 लाख की लूट
गंगा राम के कर्मचारी को गोली मार 1.25 लाख की लूट ...और पढ़ें

मिठाई दुकान के कर्मचारी को गोली मार 1.25 लाख की लूट
जागरण संवाददाता, बेगूसराय: बाइक सवार लुटेरों ने रविवार की रात रतनपुर ओपी क्षेत्र पीपरा चौक के समीप गंगा राम स्वीट्स के कर्मचारी को गोली मार रुपये थैले में रखे 1.25 लाख लूट लिए। लूट की घटना के बाद तीन की संख्या में रहे लुटेरे हर हर महादेव चौक की तरफ भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर रतनपुर पुलिस ने घायल कर्मचारी पटना जिले के पचमहला ओपी स्थित डुमरा निवासी युगल सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार को कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार गंगा राम की विभिन्न शाखाओं से बिक्री की नकद राशि संग्रहित कर लौट रहे थे। जीडी कालेज रोड स्थित गंगा राम रेस्टोरेंट के समीप ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने ने उनकी बाइक रोक कर लूट का प्रयास किया। इस दौरान विरोध करने पर एक बदमाश ने उनके सीने में गोली मार दी और रुपये से भरा थैला लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने जांच पड़ताल शुरु की है। प्रारंभिक जांच में आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। सीसीटीवी में लूट के बाद बाइक से भागते लुटेरे दिख रहे हैं। एक लुटेरे ने हेलमेट लगा रखा है जबकि दो अन्य की धुंधली तस्वीर दिख रही है।
बयान पर हुई प्राथमिकी, तीन अज्ञात आरोपित :
रतनपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने घायल कर्मचारी सुनील कुमार का फर्द बयान दर्ज किया है। फर्द बयान के आधार पर तीन अज्ञात लुटेरों को आरोपित बनाया गया है। घायल कर्मचारी ने 1.25 लाख से 1.50 लाख रुपये नकद लूटने और लूट का विरोध करने पर गोली मारने की बात कही है। ओपीध्यक्ष ने बताया कि घायल कर्मचारी की हालत खतरे से बाहर है। जल्द ही लुटेरों का सुराग तलाश लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।