Banka News: दो बच्चों की मां पति को छोड़ भांजे संग हुई फरार, अब किया ऐसा कारनामा दंग रह गए परिजन
बांका जिले के रघुनाथपुर गांव में एक महिला ने अपने पति को छोड़कर भांजे से मंदिर में शादी कर ली। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। महिला दो बच्चों की मां है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंटरनेट मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

संवाद सहयोगी, अमरपुर (बांका)। तारडीह पंचायत के रघुनाथपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां दो बच्चों की मां अपने पति को छोड़कर अपने ही भांजे के साथ मंदिर में विवाह रचा ली है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पीड़ित पति न्याय की गुहार लगा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर दोनों के विवाह का फोटो और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे वायरल फोटो और वीडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।
इस बाबत रघुनाथपुर गांव निवासी शिवम कुमार ने बताया कि 11 वर्ष पूर्व उनका विवाह अमरपुर नगर पंचायत के दिग्घीपोखर मोहल्ला निवासी पूनम कुमारी से हुई थी। विवाह के बाद दंपती को दो पुत्र आकाश कुमार (10) और ऋषि कुमार (8) है।
शिवम कुमार के बताया पिछले एक वर्ष से दूर के रिश्ते में लगने वाला खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के भुरिया दियारा गांव निवासी अंकित कुमार का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया। इसी दौरान उनकी पत्नी और अंकित के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं।
दो दिन पूर्व पूनम कुमारी अपने दोनों बच्चों को लेकर अचानक घर से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बावजूद पत्नी और बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच सोमवार की देर रात पत्नी ने उसे अंकित कुमार के साथ मंदिर में शादी करने की तस्वीर भेजी।
इसके साथ ही फोन पर सूचना दी कि उसने अब अंकित से विवाह कर लिया है। इस घटना से आहत शिवम कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर दोनों बच्चों की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने बताया कि आवेदन की जांच कर कारवाई की जा रही है।
थाना मुख्यालय बाजार क्षेत्र से फरार युवती को पुलिस ने मंगलवार को बाराहाट थाना क्षेत्र के भेड़ामोर चौक से बरामद किया। युवती पंजवारा आने के लिए ऑटो पकड़ने के फिराक में थी। तभी पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
इस मामले में फरार युवती के पिता ने बीते एक अगस्त में थाना में लिखित आवेदन देकर अपहरण का केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि बीते 28 जुलाई को अपने घर में गुपचुप तरीके से फरार हो गई थी। इसमें प्रेम प्रसंग में शादी की नीयत से भगाने की आशंका व्यक्त की थी।
मंगलवार को बरामदगी के बाद युवती ने बताया कि वह पूर्ण रूप से बालिग है। वह अपनी मर्जी से भागी थी। स्वेच्छा से मैंने शादी रचा ली है।
कांड के अनुसंधानकर्ता जेएसआई सुनील तिवारी ने बताया कि न्यायालय में पेशी के लिए युवती को लाया गया है। न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।