Bihar Crime : पत्नी को बात करने से रोका तो फेंक दिया गर्म तेल, घायल पति ने पुलिस के सामने खोल दी पोल
बांका में पत्नी को मोबाइल पर बात करने से मना करना पति को भारी पड़ गया। पत्नी ने पति पर ही गर्म तेल फेंक दिया जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को उनके पिता और स्वजनों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। बिहार के बांका से अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां बौंसी प्रखंड स्थित काजीकैरी गांव में पति द्वारा पत्नी को मोबाइल पर बात करने से मना करने पर पत्नी ने पति को खौलता तेल शरीर पर छिड़ककर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
जख्मी पति मु राजदूत को पिता मु मजलूम सहित अन्य स्वजन जख्मी हालत में रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे। पति राजदूत ने पुलिस को बताया कि पत्नी बार-बार मोबाइल पर किसी युवक से बात करती है। मना करने पर भी बात करती है। इसी पर दोनों में विवाद चल रहा था।
क्या है पूरा मामला
पति के सोने पर पत्नी शबनम खातून ने मौका देखकर गर्म खौलता तेल चेहरे एवं शरीर पर छिड़ककर झुलसा दिया। इसके बाद घर से मायके धौरैया थाना क्षेत्र के पिपरा चली गई।
पीड़ित पति ओडिशा में रहकर राज मिस्त्री का काम करता है। बकरीद में अपने गांव काजीकैरी लौटा है। युवक को पांच पुत्री एवं दो पुत्र है। अपने बेटे पर बहू द्वारा तेल छिड़कने पर मां हमीदा खातून सहित अन्य स्वजन काफी चिंतित हैं।
मां ,पिता, पुत्री सहित अन्य स्वजन थाना पहुंचकर महिला पर कारवाई की मांग की है। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें-
Muzaffarpur News: जैतपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक टकराने से दो लोगों की मौत; दो की हालत गंभीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।