Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: जैतपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक टकराने से दो लोगों की मौत; दो की हालत गंभीर

    Muzaffarpur Road Accident जिले के जैतपुर थानाक्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्‍हें एसकेएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है। जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइक को तेज रफ्तार में चलाया जा रहा था। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    By Sanjiv Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 02 Jul 2024 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जैतपुर थाने के जगिरिया में सोमवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार एक महिला व एक बच्ची घायल हो गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। बताया गया कि करजा थाने के फंदा निवासी मो. नौशाद बाइक से पत्नी और पुत्री के साथ लेकर कहीं से घर लौट रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से वैशाली थाना के परमानंदपुर गांव का अमरजीत सहनी तेज रफ्तार से बाइक से आ रहा था।

    उछलकर झाड़ी में गिर गई दो साल की बच्‍ची

    इसी क्रम में बसरा और जगिरिया के बीच दाेनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में मो.नौशाद व अमरजीत सहनी की घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं नौशाद की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं उसकी दो साल की बच्ची दूर झाड़ी में फेंका गई। उसे भी काफी चोटें आई।

    ग्रामीणों द्वारा घायल नौशाद की पत्नी और पुत्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों को श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइक को तेज रफ्तार में चलाया जा रहा था। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के साथ मामले की छानबीन की जा रही है।

    यह भी पढ़ें - 

    Bihar Politics: राहुल गांधी के सपोर्ट में उतरी RJD, अब सनातन पर बयान देकर बिहार में फोड़ा नया सियासी बम

    Bihar News: बिहार में आने वाला है बड़ा निवेश! कोलकाता इंवेस्टर्स मीट में मिला संकेत, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर