Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस यही देखना बाकी था... शराब बिक्री की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 10:03 AM (IST)

    Banka News बिहार के बांका में पुलिस को शराब बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इसके साथ ही पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस से शराब छीनकर फेंक दी। पुलिस के साथ मारपीट की जानकारी भी मिली है। हालांकि पुलिस ने मारपीट की बात से इनकार किया है।

    Hero Image
    बस यही देखना बाकी था... शराब बिक्री की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

    जागरण संवाददाता, बांका। शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस को बेलहर थाना के निमिया पंचायत के ललमटिया गांव के कुछ ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। 112 पर फोन करने बाद गांव पहुंची थाना पुलिस को तीन घंटे के बाद मुक्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। कहा जा रहा है कि एएसआई रामशंकर पर ईंट मारकर हमला किया गया। वैसे हमले की बात से स्थानीय पुलिस ने इनकार किया है।

    ग्रामीणों ने किया पुलिस का घेराव

    जानकारी मिली है कि मदन मराण्डी के घर शराब बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुचकर उसके घर से 60 लीटर शराब बरामद की। इससे उग्र होकर कुछ ग्रामीणों ने पुलिस से शराब छीनकर फेंक दी।

    इसके बाद कुल्हाड़ी आदि से लैश होकर पुलिस का घेराव कर बंधक बना लिया। पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर मारपीट भी की गई। हालांकि, पुलिस ने मारपीट की बात से इनकार किया है।

    ये भी पढे़ं -

    नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बची, इंजन के ऊपर अचानक उठने लगे आग के गोले; फिर हुआ जोरदार धमाका

    पटना में दिवाली की रात फैली दहशत, रातभर उठती रहीं आग की लपटें, आतिशबाजी से हुए धमाके से कबाड़ का गोदाम जलकर राख

    comedy show banner
    comedy show banner