पटना में दिवाली की रात फैली दहशत, रातभर उठती रहीं आग की लपटें, आतिशबाजी से हुए धमाके से कबाड़ का गोदाम जलकर राख
Patna News राजधानी पटना के दानापुर के जडेजा कॉलोनी में दिवाली की रात ऐसी आग लगी जिसे सुबह तक भी शांत नहीं किया जा सका। इससे स्थानीय लोगों में काफी दहश ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। दिवाली पर जमकर आतिशबाजी की गई। पटना के दानापुर के जडेजा कॉलोनी में आतिशबाजी से देर रात आग लगने से कबाड़ का गोदाम जलकर राख हो गया।
आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल रात से ही प्रयास में जुटा दिखाई दिया। काफी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घनी आबादी के बीच लगी आग की लपटें नियंत्रित होने का नाम नहीं ले रही हैं। दमकल की गाड़ियां मलबे से उठ रहे धुआं और आग को ठंडा करने में जुटी दिखाई दीं।

गोदाम के पास हैं बड़ी-बड़ी इमारतें
दानापुर आरपीएस मोड के निकट जडेजा कॉलोनी में घनी आबादी के कारण दमकल की गाड़ियों को बचाव राहत कार्य में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, जहां कबाड़ी का गोदाम है उसके चारों ओर बड़ी-बड़ी इमारतें हैं।
एक बार में एक से अधिक दमकल घटनास्थल तक नहीं पहुंच पा रही थी। रात करीब 12:00 बजे सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर एक से अधिक गाड़ी नहीं पहुंच पाई।
जुगाड़ तकनीक से गाड़ी को दूर रखकर डिलेवरी पाइप और नोजल से पानी फेंक कर नियंत्रित करने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। आग की ऊंची लपटों से कबाड़ी गोदाम के आसपास रहने वाले लोग रात भर दहशत में रहे।

.jpeg)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।