Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में किस आधार पर मिलेगा टिकट, तेजस्वी यादव ने कर दिया एलान
तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी और गरीबी को बिहार का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। इस बार के विधानसभा चुनाव में किसे टिकट मिलेगा इसे लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि वह कैसे प्रत्याशियों का चयन करेंगे। उन्होंने इस दौरान भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला।
संवाद सूत्र, बांका। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी व गरीबी का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य का सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी और गरीबी है। बेरोजगारी, गरीबी और पलायन में बिहार सबसे आगे है। 2020 में सरकार में आने के बाद उन्होंने इस पर काम किया।
नतीजा यह हुआ कि सरकार बनने के बाद लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। तेजस्वी स्थानीय ढाकामोड़ में चैती दुर्गा पूजा समारोह में मेला महोत्सव का उद्घाटन करने आए थे।
तेजस्वी ने बताया किस आधार पर मिलेगा टिकट
इस दौरान आयोजित समारोह में उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच रहने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा।
खासकर बांका जिला की पांचों विधानसभा सीटों पर इस बार ठोक-ठाक कर प्रत्याशियों को उतारा जाएगा।
भाजपा ने राज्य का बुरा हाल किया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।