Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में किस आधार पर मिलेगा टिकट, तेजस्वी यादव ने कर दिया एलान

    तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी और गरीबी को बिहार का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। इस बार के विधानसभा चुनाव में किसे टिकट मिलेगा इसे लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि वह कैसे प्रत्याशियों का चयन करेंगे। उन्होंने इस दौरान भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला।

    By Sonam Kumar Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 09 Apr 2025 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने टिकट बंटवारे को लेकर दिया बड़ा बयान (जागरण)

    संवाद सूत्र, बांका। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी व गरीबी का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य का सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी और गरीबी है। बेरोजगारी, गरीबी और पलायन में बिहार सबसे आगे है। 2020 में सरकार में आने के बाद उन्होंने इस पर काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजा यह हुआ कि सरकार बनने के बाद लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। तेजस्वी स्थानीय ढाकामोड़ में चैती दुर्गा पूजा समारोह में मेला महोत्सव का उद्घाटन करने आए थे।

    तेजस्वी ने बताया किस आधार पर मिलेगा टिकट

    इस दौरान आयोजित समारोह में उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच रहने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा।

    खासकर बांका जिला की पांचों विधानसभा सीटों पर इस बार ठोक-ठाक कर प्रत्याशियों को उतारा जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना कराकर आरक्षण की सीमा को 65 प्रतिशत तक बढ़ाया है।

    नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए लोगों से अपील की कि 20 साल की पुराना खटहरा सरकार को बदलने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि 15 साल की खटहरा गाड़ी को सरकार भी चलने की अनुमति नहीं देती है।

    भाजपा ने राज्य का बुरा हाल किया

    कारण गाड़ियां धुंआ छोड़ने लगती है। कहा कि भाजपा की सरकार केंद्र में 11 सालों से है, जबकि राज्य में 20 सालों से है। इसके बाद भी बिहार की स्थिति खराब है। एक ही फसल को 20 साल तक खेत में बोने से जमीन और फसल दोनों खराब हो जाती है। अब समय आ गया है कि नए ब्रांड का नया बीज बोया जाए।

    समारोह की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने की। संचालन मिठन यादव ने किया। झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयोजित समारोह को कई नेताओं ने संबोधित किया। 

    सरकार बनने पर ताडी को किया जाएगा शराबबंदी कानून से बाहर : तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा। गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर तेजस्वी ने केंद्र की सरकार को भी निशाने पर लिया।

    उन्होंने कहा कि दलित और अतिपिछड़ा समाज में आधे फीसदी भी लोग डाक्टर और नौकरी में नहीं हैं, लेकिन 10 फीसदी वाले लोग नौकरी कर रहे हैं। सरकार बनने के बाद युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी, जबकि माता और बहनों को माई-बहिन मान योजना से ढाई हजार रुपये दिए जाएंगे। दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

     ये भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: अब इस जाति को खुश करने में लगे तेजस्वी यादव, चुनाव से पहले कर दिया बड़ा वादा

    Bihar Politics: 'मुसहर जाति से आने वाले को अध्यक्ष बनाएंगे तेजस्वी', मांझी ने लालू के लाल पर कसा तंज