Kanwar Yatra 2025: कांवरियों को स्वस्थ रखने का फुल प्लान, 50 चिकित्सक सहित 200 स्वास्थ्यकर्मी करेंगे उपचार
बांका में आज से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है जिसके लिए 32 अस्थायी स्वास्थ्य शिविर स्थापित किए गए हैं। इन शिविरों में 50 चिकित्सक और 165 चिकित्सा कर्मी तैनात रहेंगे। आपातकालीन स्थिति के लिए 32 एंबुलेंस भी उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए 38 लाख रुपये का आवंटन मिला है। सभी शिविरों में आवश्यक दवाएं मौजूद रहेंगी। इससे कांवरियों को परेशानी नहीं होगी।

जागरण संवाददाता, बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत होने वाली है। जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार कांवरियों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 32 जगह अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
जिले की सीमा के अंदर अजगैवीनाथ-देवघर पथ पर 22 जगहों पर, जबकि भागलपुर-दुमका पथ पर रायपुरा केमिकल फैक्ट्री के पास से भलजोर बार्डर तक 10 जगहों पर अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
इमरजेंसी से निपटने की विशेष सुविधा
32 शिविरों में 50 चिकित्सक और 165 चिकित्सा कर्मियों की सेवा ली जाएगी। इसके साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए 32 एंबुलेंस को भी कांवरिया पथ पर तैनात रखा जाएगा। श्रावणी मेला को लेकर विभाग से 38 लाख रुपये का आंवटन मिला है।
रोस्टर वाइज ली जाएगी सेवा
डीपीएम ब्रजेश कुमार ने बताया कि सभी शिविरों में 50 चिकित्सक और 165 चिकित्सा कर्मियों की सेवा रोस्टर वाइज ली जाएगी। किन डाक्टरों को किस शिविर में ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किया गया है, उसकी सूची भी तैयार कर ली गई है।
लखीसराय, मुंगेर सहित अन्य जिले से एंबुलेंस को लाया गया है। डीपीएम ने बताया कि अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध होंगी।
इसके साथ ही, 32 एंबुलेंस को एक्टिव मोड में तैनात रखा जाएगा। कांवरियों को विशेष चिकित्सा के कारण ही रेफर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2025: कब और कैसे हुई कांवड़ यात्रा की शुरुआत? यहां जानें धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2025: परशुराम जी से जुड़ी है कांवड़ यात्रा की परंपरा, इस मंदिर में चढ़ाया था जल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।