'हमें भी बनाएं ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा', पूर्व सैनिक बोले- नक्शे से गायब हो जाएगा पाकिस्तान
बेलहर के पूर्व सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल होने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि उन्हें इस मिशन का हिस्सा बनाया जाए। पूर्व सैनिकों ने कहा कि वे देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं और पाकिस्तान को सबक सिखा सकते हैं। महौता में शौर्य जुलूस निकाला गया और ऑपरेशन सिंदूर को सराहा गया।

महौता में निकला शौर्य जुलूस, कहा ऑपरेशन सिंदूर बेहतर
वहीं, दूसरी ओर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूर्व उम्मीदवार डॉ. मृणाल शेखर के नेतृत्व में क्षेत्र के महौता गांव में गुरूवार की संध्या में शौर्य जुलूस निकाला गया। साथ ही पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में सेना के बलिदान हुए जवानों एवं देश के नागरिकों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर सराहनीय है। डॉ. मृणाल शेखर की अगुआई में स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ मिलकर तिरंगा एवं मोमबत्ती जलाकर पहलगाम आतंकी हमले में बलिदान हुए पर्यटक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई एवं शुभकामना भी दी। कार्यक्रम में मृत्युंजय शर्मा, प्रदीप शौंडिक, रीतेश रमन, रूबेस कुंवर, संजीव सिंह, ऋषि यादव, अमरकांत झा, भोलू पोद्दार, आनंद पाण्डेय सहित अन्य साथ थे।
यह भी पढ़ें-
India Pakistan News: भारत के काउंटर अटैक से उड़ी पाकिस्तान की नींद, शहबाज सरकार ने जारी किया बयान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।