Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में भविष्‍यवाणी फेल होने के बाद किया एक और बड़ा दावा, नीतीश कुमार को लेकर दे दिया ये बयान

    Bihar Politics प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बांका में जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्‍होंने दोनोंं की न‍ीतियों को लेकर जमकर आलोचना की। पीके ने लालू पर केवल अपने परिवार के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने लोगों से अपील की कि जाति के नाम पर वोट न दें। जातिवाद को बढ़ावा देने वाले नेता भी अपनी जाति की जगह परिवार को बढ़ाते हैं।

    By Bijendra Kumar Rajbandhu Edited By: Prateek Jain Updated: Sat, 15 Jun 2024 05:39 PM (IST)
    Hero Image
    प्रशांत किशोर ने बांका में सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमकर आलोचना की। (फाइल फोटो)

    जागरण संंवाददाता, बांका। जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) ने शनिवार को बांका में सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीके ने आगे कहा कि लालू प्रसाद, यादवों के नेता कहे जाते हैं; लेकिन किसी यादव को आगे नहीं बढ़ाया। वे अपने बेटे तेजस्वी यादव के लिए काम करते हैं। परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं। बिहार में किसी के पास 80 प्रतिशत तक  पूंजी नही है, जो रोजगार कर सके। शिक्षा, जमीन और पूंजी तीनों नहीं है।

    'मुसलमान लालू को वोट देते हैं...'

    उन्‍होंने लोगों से अपील की कि जाति के नाम पर वोट न दें। जातिवाद को बढ़ावा देने वाले नेता भी अपनी जाति की जगह परिवार को बढ़ाते हैं। मुसलमान लालू को वोट देते हैं कि भाजपा नहीं आए, दूसरी ओर लोग (पार्टी) लालू को नहीं लाने की बात कहते हैं, ताकि कमल को वोट मिले।

    अपने परिवार के लिए वोट करें: PK

    पीके ने कहा कि कई सरकारें बदल गईं पर व्यवस्था नहीं बदली है। लालू राज में अपराधी लूटते थे, नीतीश राज में अधिकारी लूटते हैं। उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों, अपने परिवार के लिए वोट करें; ताकि बिहार की व्यवस्था बदल सके।

    मालूम हो कि प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्‍व वाले एनडीए की शानदार वापसी की बात कही थी। उन्‍होंने जो आंकड़ा दिया था वो बुरी तरह से गलत साबित हुआ था। वहीं, एनडीए ने भी 'अबकी बार, 400 पार' का नारा दिया था, जिसे तगड़ा झटका लगा। हालांकि, एनडीए ने बहुमत के आंकड़े से अधिक सीटें हासिल कर तीसरी बार सरकार बना ली।

    कार्यक्रम में प्रशांत किशोर के साथ जिला परिषद सदस्य सुजाता वैध, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष सिंह, पंकज दास सहित अन्य मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें - 

    Bihar News: गया की इस महिला अधिकारी पर क्‍यों गुस्‍साए विजय सिन्‍हा? सस्‍पेंड करने के बाद दे दिए ये आदेश

    Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात