Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: पांच पंचायत भवन के निर्माण के लिए हुआ शिलान्यास, आएगी 2.50 करोड़ की लागत

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 12:17 PM (IST)

    बांका जिले के रजौन प्रखंड में पांच पंचायतों में लगभग 2.5 करोड़ रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। बीपीआरओ दीपशिखा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस योजना का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीण जनता तक पहुंचाना है जिससे पंचायत स्तर पर ही लोगों के कार्य आसानी से हो सकेंगे।

    Hero Image
    पांच पंचायतों में करीब 2.50 करोड़ की लागत से बनेगा पंचायत सरकार भवन। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, रजौन (बांका)। प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायतों में करीब 2.5 करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसमें ओड़हरा, हरचंडी-आमहारा, मंझगाय-डरपा, रजौन और सकहारा पंचायतों में बीपीआरओ दीपशिखा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओड़हारा पंचायत के कटिया गांव में बीपीआरओ दीपशिखा के नेतृत्व में मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। पंचायत सचिव बिंदेश्वरी दास, उपमुखिया धनंजय यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक, अमीन और ग्रामीण मौजूद रहे।

    मंझगाय-डरपा पंचायत में मुखिया मृत्युंजय कुमार, जबकि सकहारा पंचायत में मुखिया अमृता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।

    पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि यह भवन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीण जनता तक पहुंचाना है।

    निर्माण पूर्ण होने के बाद पंचायत स्तर पर ही आम लोगों के कार्य निपटाए जाएंगे। यहां आरटीपीएस काउंटर के साथ मुखिया, पंचायत सचिव, विकास मित्र, किसान सलाहकार और अन्य विभागीय कर्मी बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।