बांका में 3 हजार BPSC शिक्षकों का मंगाया गया अंक पत्र, नौकरी पर मंडराने लगा खतरा; नए पत्र से मचा हड़कंप
BPSC Teacher बीपीएससी टीआरई-वन और टीआरई-टू में बहाल गड़बड़ शिक्षकों के मामले में विभागीय सख्ती बढ़ गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पत्र के बाद डीईओ बांका ने सभी बीईओ को पत्र जारी कर दिया है जिसमें बीपीएससी से बहाल शिक्षकों का प्रमाण पत्र तलब किया गया है। बताया जा रहा है कि तीन हजार बीपीएससी शिक्षकों का प्रमाण पत्र तलब किया गया है।
इन महिला शिक्षकों पर पैनी नजर
-
जानकारी है कि जिला में बड़ी संख्या में ऐसी महिला शिक्षिका बहाल हो गई है, जो रहने वाली बिहार से बाहर की है, मगर उसे महिला आरक्षण का लाभ मिल गया। या वह शिक्षिका टेट या एसटेट की परीक्षा में भी महिला आरक्षण के आधार पर बहाल हो गई है। उसने 55 प्रतिशत से कम अंक लाकर सफल हो गई। -
इसके अलावा दर्जन भर ऐसे शिक्षकों के बांका में तैनात होने की खबर है, जिसके पास उस पद की योग्यता नहीं है। यानी कोई बिना एमएम पूरा किए ही इंटर शिक्षक बन गया है। इस आधार पर बाराहाट प्रखंड के उच्च विद्यालय गुरूद्वार के एक इंटर शिक्षक से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है।
इन शिक्षकों पर भी गिरेगी गाज
चार प्रशिक्षण केंद्रों पर 675 शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा शुरु
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा जिले के चार प्रशिक्षण संस्थानों पीटीईसी नगरपाड़ा, पीटीईसी फुलवरिया, टीटीसी भागलपुर और डायट भागलपुर में प्रशिक्षण सोमवार से प्रशिक्षण शुरु होगा।
इसमें त जिले के 675 शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सतत व्यवसायिक विकास योजना के प्रशिक्षण में डायट भागलपुर खिरनी घाट में कुल 77, पीटीईसी नगरपाड़ा में 220 पीटीईसी फुलवरिया में 198 , टीटीसी भागलपुर घंटाघर में 180 शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।