Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका में 3 हजार BPSC शिक्षकों का मंगाया गया अंक पत्र, नौकरी पर मंडराने लगा खतरा; नए पत्र से मचा हड़कंप

    BPSC Teacher बीपीएससी टीआरई-वन और टीआरई-टू में बहाल गड़बड़ शिक्षकों के मामले में विभागीय सख्ती बढ़ गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पत्र के बाद डीईओ बांका ने सभी बीईओ को पत्र जारी कर दिया है जिसमें बीपीएससी से बहाल शिक्षकों का प्रमाण पत्र तलब किया गया है। बताया जा रहा है कि तीन हजार बीपीएससी शिक्षकों का प्रमाण पत्र तलब किया गया है।

    By Rahul Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 17 Dec 2024 03:18 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बांका। बीपीएससी टीआरई-वन और टीआरई-टू में बहाल गड़बड़ शिक्षकों से संकट अभी टला नहीं है। बल्कि विभागीय सख्ती ने उनकी टेंशन एक बार फिर बढ़ा दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के एक पत्र के बाद डीईओ बांका ने भी सभी बीईओ को पत्र जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बीपीएससी से बहाल दोनों चरणाें में बहाल सभी तीन हजार शिक्षकों का प्रमाण पत्र तलब किया गया है। तीन दिनों के अंदर सभी के प्रमाण पत्रों की फोटोकापी जिला कार्यालय में उपलब्ध होगी। इसके बाद इसकी जांच होगी। अभी विभाग की सबसे टेढ़ी नजर आरक्षण का लाभ लेने वाले दूसरे जिले के शिक्षकों पर है।

    इन महिला शिक्षकों पर पैनी नजर

    • जानकारी है कि जिला में बड़ी संख्या में ऐसी महिला शिक्षिका बहाल हो गई है, जो रहने वाली बिहार से बाहर की है, मगर उसे महिला आरक्षण का लाभ मिल गया। या वह शिक्षिका टेट या एसटेट की परीक्षा में भी महिला आरक्षण के आधार पर बहाल हो गई है। उसने 55 प्रतिशत से कम अंक लाकर सफल हो गई।
    • इसके अलावा दर्जन भर ऐसे शिक्षकों के बांका में तैनात होने की खबर है, जिसके पास उस पद की योग्यता नहीं है। यानी कोई बिना एमएम पूरा किए ही इंटर शिक्षक बन गया है। इस आधार पर बाराहाट प्रखंड के उच्च विद्यालय गुरूद्वार के एक इंटर शिक्षक से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है।

    इन शिक्षकों पर भी गिरेगी गाज 

    इसी तरह कुछ विद्यालय में कुछ विषयों में उस विषय की डिग्री बगैर शिक्षक बहाल होने की खबर है। इसके अलावा कुछ ऐसे शिक्षक भी जिला में बहाल होने की खबर है, जिन्होंने टीईटी या एसटीईटी 2023 में पास किया। इसके पहले वे बीपीएससी परीक्षा देकर शिक्षक बन गए।

    डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने बताया कि बीपीएससी से बहाल सभी शिक्षकों का प्रमाण पत्र तलब किया गया है। बीईओ इसे तीन दिनों में संग्रह कर जिला कार्यालय में जमा करेंगे। ऐसे शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जानी है।

    चार प्रशिक्षण केंद्रों पर 675 शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा शुरु

    बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा जिले के चार प्रशिक्षण संस्थानों पीटीईसी नगरपाड़ा, पीटीईसी फुलवरिया, टीटीसी भागलपुर और डायट भागलपुर में प्रशिक्षण सोमवार से प्रशिक्षण शुरु होगा।

    इसमें त जिले के 675 शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सतत व्यवसायिक विकास योजना के प्रशिक्षण में डायट भागलपुर खिरनी घाट में कुल 77, पीटीईसी नगरपाड़ा में 220 पीटीईसी फुलवरिया में 198 , टीटीसी भागलपुर घंटाघर में 180 शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Government Schemes: जमीन खरीदने के लिए नीतीश सरकार दे रही रुपये, तुरंत उठायें नई योजना का लाभ

    Bihar Teacher Transfer: लंबी दूरी पर पदस्थापित 1.62 लाख शिक्षकों ने मांगा स्थानांतरण, शिक्षा विभाग करेगा जांच