Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! बिहार के इस शहर में फिर शुरू हुआ Ropeway, पहले ही दिन सैकड़ों पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 02:05 PM (IST)

    Mandar Ropeway बिहार के बांका जिला स्थित बौंसा में एक बार फिर से मंदार रोप-वे का परिचालन शनिवार से शुरू हो गया जिससे पर्यटकों में काफी खुशी है। शनिवा ...और पढ़ें

    Hero Image
    खुशखबरी! बिहार के इस शहर में फिर शुरू हुआ Ropeway, पहले ही दिन सैकड़ों पर्यटकों ने उठाया लुत्फ (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। Mandar Ropeway बांका के बौंसा में मंदार रोप-वे का परिचालन शनिवार से सुचारू रूप से शुरू हो गया है। रोप-वे चालू होने के बाद रोप-वे से वहां मौजूद 108 पर्यटकों ने यात्रा किया।

    बता दें कि रोप-वे बंद होने से पर्यटकों की परेशानी बढ़ गई थी। पर्यटन विभाग के रोप-वे संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को रोप-वे का थ्रसर ब्रेक का क्वाइल जल गया था। इस कारण से रोप-वे परिचालन बाधित हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी से पर्यटकों की संख्या काफी कम- रोप-वे संचालक

    उन्होंने यह भी कहा कि कोलकाता से मशीनरी सामान का रिपेयर कर तीन दिन पूर्व रोप-वे का परिचालन शुरू हो गया था, लेकिन तेज हवा के कारण पिछले तीन दिनों से रोप-वे परिचालन बंद था। हवा की रफ्तार कम होने से दोबारा रोप-वे चालू हो गया है। गर्मी की वजह से पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गई है।

    रोप-वे संचालक ने कहा कि रोप-वे से औसतन जहां तीन सौ से अधिक पर्यटक यात्रा करते थे, जो तेज धूप के कारण घटकर सौ तक पहुंच गई है।

    ज्ञात हो कि बिहार का दूसरा मंदार रोप-वे साल 2021 सितंबर से आरंभ होने के बाद पर्यटकों की सुविधा बढ़ गई है। यात्री मात्र आठ मिनट में 800 फीट ऊंची पर्वत की चोटी पहुंच जाते हैं।

    ये भी पढ़ें- 

    टेंशन में गुरुजी, बच्चे परेशान! KK Pathak के विभाग के इस आदेश से सबके छूट रहे पसीने

    Bihar News: बिहार में जवानों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 2 की मौत; एक दर्जन से अधिक घायल