बांका में जमीन विवाद को लेकर एक हफ्ते में दूसरी हत्या, बदमाशों ने युवक को पीटने के बाद रस्सी से दबाया गला
बिहार में जमीन विवाद के मामले में बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर अपराध भी चरम पर है। बांका जिले में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। बता दें कि जिले में तीन दिन पहले भी जमीन विवाद को लेकर एक ऑटो चालक को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

जागरण संवाददाता, बांका। बिहार में बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के पपरेवा गांव में आपसी विवाद में शनिवार की देर रात एक युवक की मारपीट कर हत्या कर दी गई है। जमीन विवाद में 23 वर्षीय नंदकिशोर दास की गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना की सूचना मिलने के बाद कटोरिया पुलिस रविवार को घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद, उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका के सदर अस्पताल में भेजा। इस मामले में स्वजन ने सात लोगों पर जमीन विवाद में मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जमीन विवाद को लेकर हत्याएं
थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि जमीन विवाद में युवक की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस प्रखंड में आए दिन जमीन विवाद में हत्याएं हो रही हैं।
तीन दिन पूर्व ऑटो चालक गोपाल यादव और शाहजहां उर्फ सोनू की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की थी। इस मामले में दो कट्टा के साथ अलग अलग दिनों में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
इससे भी पहले 2 मई को बांका जिले के गदाल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक अधेड़ का शव सीढ़ी से लटका मिला था। इससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान गदाल गांव निवासी उमेश यादव के रूप में हुई थी। तब ऐसा बताया गया था कि इनकी हत्या जमीन विवाद को लेकर हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।