Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट में घायल वृद्ध की पटना में इलाज के दौरान मौत, परिवार ने जदयू नेता पर लगाया हत्‍या का आरोप

    By rajeev kumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 30 Apr 2023 09:19 PM (IST)

    JDU Leader Accused Of Death Of An Old Man भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मोहल्ले में पूर्व के विवाद में मारपीट में घायल वृद्ध की मौत शनिवार को हो गई। शनिवार की देर शाम में जब उनका शव छपरा पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।

    Hero Image
    मारपीट में घायल वृद्ध की पटना में इलाज के दौरान मौत, परिवार ने जदयू नेता पर लगाया हत्‍या का आरोप

    छपरा, जागरण संवाददाता: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मोहल्ले में पूर्व के विवाद में मारपीट में घायल वृद्ध की मौत शनिवार को हो गई।

    शनिवार की देर शाम में जब उनका शव छपरा पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने इस मामले में जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर पर हत्या का आरोप लगाया है।

    पुलि‍स पर लगाया लापरवाही का आरोप

    मारपीट की घटना को लेकर पहले ही पूर्व जिलाध्यक्ष सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस पर भी लापरवाही व शिथिलता का आरोप मृतक के स्वजनों ने लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 26 मार्च को काशी बाजार निवासी 70 वर्षीय प्रकाश नारायण सिंह एवं उनके भाई प्रताप नारायण सिंह के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था, उसके बाद मारपीट की घटना हुई।

    इस मारपीट में प्रकाश नारायण सिंह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए छपरा में भर्ती कराया गया था। वहां से पटना रेफर कर दिया गया।

    पत्‍नी ने दर्ज कराया था बयान

    पटना में रुबन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी पत्नी मीरा सिंह ने पुलिस को अपना फर्द बयान दर्ज 29 मार्च को दर्ज कराया कराया, जिसमें उन्होंने मारपीट को लेकर अपने देवर प्रताप नारायण सिंह, उनके पुत्र विशाल सिंह राठौर आदि को आरोपित किया।

    इस फर्द बयान के आधार पर 2 अप्रैल को भगवान ने थाने में हत्या के प्रयास मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसी मारपीट में प्रकाश नारायण सिंह का इलाज पटना में चल रहा था, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई।

    उनकी मौत के बाद दोनों परिवारों में फिर तनाव उत्पन्न हो गया है। शव पहुंचने के बाद पुलिस भी मोहल्ले में कैंप कर रही है।