बिहार में इंटर पास छात्राओं की हो गई चांदी! नीतीश सरकार देगी 25-25 हजार रुपये; यहां समझें आवेदन की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इस साल इंटर पास करने वाली 15 सौ लड़कियों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। छात्राओं को ई-कल्याण पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा और ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। सभी छात्राओं को अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ना अनिवार्य है ताकि वे डीबीटी के माध्यम से इस राशि का लाभ प्राप्त कर सकें।

जागरण संवाददाता, बांका। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से इस साल इंटर पास करने वाली 15 सौ लड़कियों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसके अलावा छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन शुरु हो गया है।
छात्राओं को ई-कल्याण पोर्टल पर इसके लिए अपना पंजीयन कराना होगा। इस राशि को छात्राओं के पास डिविजन से कोई मतलब नहीं है। वह किसी भी श्रेणी से पास हो, उसे ऑनलाइन आवेदन कर 25 हजार रुपये अपने बैंक खाता में प्राप्त करना है। लाभान्वित सभी छात्राओं की सूची डीईओ कार्यालय से जारी कर दी गई है।
इस दिन से कराया जाएगा आवेदन
- हर कॉलेज और इंटर स्कूल 26, 27 और 28 दिसंबर को अपने विद्यालय में तीन दिनों तक लगातार शिविर लगातार इन छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन कराएगा।
- पोर्टल पर इसके आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक निर्धारित है। मगर शिविर के माध्यम से सभी छात्राओं का जिला में 28 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से आवेदन करा लेना है।
- डीईओ कुंदन कुमार ने बताया कि आवेदन करने वाली छात्राओं का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना जरूरी है। जिस छात्रा का आधार नंबर बैंक खाता से नहीं जुड़ा है वे एक से दो दिनों के अंदर बैंक पहुंच कर अपना खाता आधार से जुड़वा लें। इसके बाद वे आवेदन कर डीबीटी के माध्यम से इस राशि का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- 2024 की इंटर पास करने वाली सभी छात्रा को इस राशि का लाभ मिलना है। 31 दिसंबर तक आवेदन नहीं करने वाली छात्राओं का कोई दावा मान्य नहीं किया जाएगा।
- डीईओ ने कहा कि सभी विद्यालय प्रधान इसमें रूचि लेकर शत प्रतिशत इंटर उत्तीर्ण छात्राओं का ऑनलाइन फार्म भरवाना सुनिश्चित करेंगे।
महिला कॉलेज की 11 छात्राओं को मिली आर्थिक मदद
पूर्णिया में महिला महाविद्यालय में एक सादे समारोह में आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर ग्यारह छात्राओं को समाजसेवी डॉ. देवी राम ने आर्थिक मदद की है। सभी 11 छात्राओं को डा. देवी राम की ओर से पांच-पांच हजार का चेक प्रदान किया गया।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रीता सिंहा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय फिजिशियन्स संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रख्यात कॉर्डियोलोजिस्ट डॉ. देवी राम, विशिष्ट अतिथि भारतीय शिक्षण मंडल, उत्तर बिहार प्रांत गुरुकुल प्रकल्प प्रमुख राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ आचार्या डॉ उषा शरण तथा कार्यक्रम संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
डॉ देवी राम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर वे अन्य आर्थिक दृष्टि से कमजोर बच्चियों को भी कॉलेज के माध्यम से सेवा करेंगे। इस अवसर पर डॉ देवी राम, प्रधानाचार्या डॉ रीता सिंहा, संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ आचार्या डॉ प्रो उषा शरण तथा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।