Banka News: नकली खाद-बीज बेचने वाले कारोबारियों का भंडाफोड़, जांच के बाद फर्टिलाइजर दुकान सील
बांका जिले के पंजवारा में मंदार फर्टिलाइजर नामक दुकान पर छापेमारी के दौरान नकली खाद और बीज बिक्री का खुलासा हुआ। कृषि विभाग ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। दुकान से भारी मात्रा में नकली खाद बीज और कीटनाशक बरामद किए गए हैं जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, पंजवारा (बांका)। मंदार फर्टिलाइजर पंजवारा के दुकान में छापेमारी के दौरान नकली खाद, बीज बिक्री का खुलासा हुआ। बुधवार को कृषि विभाग के सहायक निदेशक (रसायन) कृष्ण कांत ने आवेदन पर दुकानदार अमन कुमार भगत के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।
इसके पूर्व दुकान में बरामद सामग्री का मिलान कर पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के दौरान एसडीएओ बांका, बीएओ बाराहाट की मौजूद रहे।
दुकान में मौजूद जब्त सामानों की जब्ती सूची बनाकर थाना में आवेदन के साथ जमा किया गया है। जिसमें पारस कंपनी का नया खाली बोरा 235, काला दानेदार 225 बोरा, यूरिया 34 बोरा, एनपीके 90 बोरा, सिंगल सुपर फास्फेट 525 बोरा के अलावा बीज व कीटनाशी दवाओं का कई पैकेट बरामद किया गया है।
हालांकि इस दौरान दुकानदार ने खाद, बीज, कीटनाशी दवाओं के स्टॉक, बिक्री आदि को लेकर कोई कागजात नहीं दिखाया। छापेमारी की कार्रवाई तीन दिनों तक चलने के दौरान लोगों में इसको लेकर तरह तरह की चर्चा जुबां पर चलती रही।
नकली खाद बीज आदि के खुलासे को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि यहां इस काले कारनामे में संलिप्त कारोबारियों में कुछ और विक्रेता शामिल हैं।
सही से अगर जांच प्रक्रिया चले तो और भी काले कारोबारियों का चेहरा सामने आ सकता है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बांका में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 49 ग्रामीणों से 19 लाख की ठगी, पुलिस कर रही जांच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।