Updated: Sun, 03 Aug 2025 03:02 PM (IST)
बांका के रजौन प्रखंड में वासुदेव शर्मा नामक व्यक्ति ने ग्रामीण विकास समिति बनाकर 49 ग्रामीणों से 19 लाख रुपये की ठगी की। उसने पैसे दोगुना करने का लालच दिया। जब पैसे लौटाने का समय आया तो वह मुकर गया। पीड़ितों ने रजौन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।
संवाद सूत्र, रजौन(बांका)। प्रखंड के सिंहनान पंचायत के अमदाहा गांव में ग्रामीण विकास समिति के नाम पर 49 ग्रामीणों से लगभग 19 लाख रुपये की ठगी की गई।
ग्रामीणों को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर वर्षों तक राशि जमा कराई गई, लेकिन जब भुगतान की बारी आई, तो संचालक पीछे हट गया। शनिवार को दर्जनों पीड़ित महिला-पुरुष रजौन थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की है।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन में बताया कि गांव के वासुदेव शर्मा ने एक जनवरी 2020 को ग्रामीण विकास समिति मिस्त्री टोला, अमदाहा के नाम से एक संस्था बनाई। शुरुआत में लोगों को भरोसे में लेते हुए कहा गया कि जो भी समिति में पैसा जमा करेगा, उसे तय समय के बाद दोगुनी रकम दी जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पीड़ितों ने बताया कि 2020 से वे हफ्ते और महीने के आधार पर 500 से 2000 रुपये तक जमा करते रहे। लेकिन जब अवधि पूरी होने के बाद ब्याज समेत पैसे की मांग की गई, तो वासुदेव शर्मा ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया। उसने पैसे की कमी का हवाला दिया।
पंचायत से नहीं निकला समाधान
मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पीड़ितों में बबलू शर्मा, ओमकार, रविंद्र वर्मा, डब्लू शर्मा, नवीन तांती, राजेश रजक, सूरज रजक, ठाकुर रजक, धनंजय शर्मा, पंकज सिंह, विवेक शर्मा, अनंत शर्मा, बटेश्वर शर्मा सहित 49 ग्रामीण शामिल हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि वे सभी मजदूर और गरीब तबके से आते हैं। इस पैसे से वे बेटियों की शादी, बच्चों की पढ़ाई और घर निर्माण की योजनाएं बना रहे थे। अब उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ रही है।
इस बाबत थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि वासुदेव शर्मा से फोन पर पूछताछ की गई है। उसने एक सप्ताह में पैसे लौटाने का आश्वासन दिया है। यदि वह ऐसा नहीं करता है, तो आवेदन के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।