Banka News: मनरेगा में फर्जी हाजिरी पर लगेगी रोक, आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश
बांका में मनरेगा योजनाओं में धांधली रोकने के लिए आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं। फर्जी हाजिरी रोकने के लिए एनएमएस एप की निगरानी की जाएगी और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी। बारिश के कारण 15 अक्टूबर तक मिट्टी खुदाई का काम बंद है लेकिन मजदूरी का भुगतान हो चुका है और 15 अक्टूबर के बाद काम में तेजी आने की उम्मीद है।

संवाद सूत्र, बांका। मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी को रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए जाएंगे। इसमें सबसे बड़ी गड़बड़ी एक ही फोटो का इस्तेमाल कर कई योजनाओं में मजदूरों की हाजिरी बनाने का है। इसे रोकने के लिए मनरेगा आयुक्त ने सभी डीडीसी और मनरेगा के डीपीओ को निर्देश जारी किया है।
इसके लिए प्रखंड और जिला दोनों स्तर पर एनएमएस एप के माध्यम से बनाई जा रही हाजिरी की निगरानी की जाएगी। जहां भी गड़बड़ी पकड़ी जाएगी, वहां पर संबंधित मनरेगा के अधिकारी और कर्मियों पर तुरंत कार्रवाई होगी।
मनरेगा आयुक्त द्वारा जारी पत्र के बाद डीडीसी ने सभी प्रखंड के पीओ को निर्देश जारी किया है। जांच में पता चला है कि कई जगहों पर मनरेगा के माध्यम से किए जाने वाले किसी एक काम को अलग-अलग दूसरी योजनाओं में दिखाकर मजदूरों की फर्जी हाजिरी बनाई जा रही है।
इसके साथ-साथ कुछ जगहों पर तो मजदूर की जगह फोटो से फोटो खींचकर सीधे एनएमएस एप पर अपलोड कर दिया जा रहा है। जो मनरेगा की गाइडलाइन के बिल्कुल विपरीत है।
दरअसल, मजदूरों की फर्जी हाजिरी पर रोक लगा सके, इसके लिए एनएमएस एप के माध्यम से हाजिरी बनाई जा रही थी। लेकिन आप इसमें भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आने लगा है।
15 अक्टूबर तक काम पर है रोक
बता दें कि बारिश की वजह से 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक मनरेगा से होने वाले मिट्टी खुदाई के काम को रोक दिया गया है। 15 अक्टूबर के बाद ही आहार, तालाब, बांध आदि की खोदाई शुरू होगी।
अभी फिलहाल कुछ जगहों पर पक्की कामकाज जैसे चेक डैम का निर्माण, रोड नाली आदि का काम चल रहा है। वहीं दूसरी ओर मनरेगा मजदूरों को लगभग मजदूरी का भुगतान भी हो चुका है।
सामग्री मद में भी वेंडर को हाल ही में भुगतान किया गया है। ऐसे में 15 अक्टूबर के बाद कामकाज में तेजी आने की उम्मीद है।
मनरेगा में मजदूरों की हाजिरी बनाने को लेकर अगर इस तरह का कहीं कोई मामला आता है तो उसकी तुरंत जांच कराई जाएगी और कार्रवाई हो। -ब्रजकिशोर लाल, डीडीसी।
यह भी पढ़ें- Munger News: 14 दिनों तक जमकर हुई लूट, एक फोटो से लग रही थी कई मजदूरों की हाजिरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।