Banka News: पुलिस की रडार पर आ रहे हैं शराब तस्कर, 253 बोतल के साथ एक गिरफ्तार
बांका जिले के धोरैया में पुलिस ने वाहन तलाशी के दौरान शराब से भरी एक कार को जब्त किया और चालक को गिरफ्तार किया। चालक झारखंड से शराब लेकर तारापुर जा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और गाड़ी से 253 बोतल शराब बरामद की। आरोपी पर शराब उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

संवाद सूत्र,धोरैया (बांका)। धोरैया-पंजवारा मुख्य सड़क में सादपुर चौक पर पुलिस ने वाहन तलाशी अभियान के दौरान शराब से भरी कार को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कार चालक तारापुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी विनोद पासवान का पुत्र लालू कुमार बताया जा रहा है।
वह झारखंड राज्य के गोड्डा जिला से 115 बोतल अंग्रेजी शराब और 138 बोतल बीयर लेकर कार से पैर गांव होते हुए धोरैया के रास्ते तारापुर जा रहा था।
इस दौरान सादपुर चौक पर पुलिस को रोको टोको अभियान के तहत वाहन की तलाशी करते देख कार चालक तेज रफ्तार में कार लेकर भागने की कोशिश जिसे देख पुलिस ने उसे चारों ही तरफ से घेर लिया।
तलाशी के दौरान गाड़ी में शराब की पेटी देख उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जब्त शराब की मात्रा 253 बोतल है।
उन्होंने शराब उत्पाद अधिनियम के तहत कार चालक लालू कुमार पर बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी करने के आरोप में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए न्याययिक हिरासत में बांका भेजे जाने की बात कही।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में कार चालक ने पहली बार शराब तस्करी करने की बात स्वीकार किया है। पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में नरकंकाल मिलने से सनसनी, पुलिस के लिए बनी चुनौती

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।