Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय में नरकंकाल मिलने से सनसनी, पुलिस के लिए बनी चुनौती

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    सकरबासा पंचायत अंतर्गत अमर सिंह स्थान के समीप महना चौर स्थित खेत में काम कर रहे मजदूरों की नजर अचानक कंकाल पर पड़ी। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और नरकंकाल को अपने कब्जे में ले लिया।

    Hero Image
    खेत में मिला नरकंकाल, पुलिस के लिए बनी चुनौती

    संवादसूत्र, चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय)। गुरुवार को थाना क्षेत्र के सकरबासा पंचायत अंतर्गत अमर सिंह स्थान के समीप महना चौर स्थित एक खेत से आधे-अधूरे नरकंकाल की बरामदगी ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह नरकंकाल स्थानीय किसान संजय राम के खेत से बरामद हुआ है, जो पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, खेत में काम कर रहे मजदूरों की नजर अचानक कंकाल पर पड़ी। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और नरकंकाल को अपने कब्जे में ले लिया।

    पुलिस को घटनास्थल से सिर, हाथ और पैर की हड्डियां मिली हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कंकाल किसी महिला का है या पुरुष का। गांव में किसी भी व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना दर्ज नहीं है, इससे शव की पहचान और भी मुश्किल हो गई है। स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि शव आखिर किसका है और यह खेत में कैसे आया।

    विशेष बात यह है कि भूस्वामी का घर भी खेत से काफी दूरी पर स्थित है, जिससे आशंका और गहराती जा रही है। थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं है। फिर भी आसपास के थानों को सूचना भेज दी गई है। कंकाल को अग्रेतर जांच हेतु दरभंगा भेजा जा रहा है, ताकि मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।