पर्स से गायब हुए 35 रुपये तो शिक्षिका ने बच्चों को दुर्गा मंदिर में खिलाई कसम, जेब भी खंगाली; अभिभावकों लगी भनक तो...
बिहार के बांका में एक शिक्षिका ने पर्स से 35 रुपये गायब होने पर बच्चों को दुर्गा मंदिर ले जाकर कसम खिलाई। अभिभावकों के हंगामा और शिकायत के बाद बीईओ ने ...और पढ़ें

जागरण संवादाता, रजौन (बांका)। बिहार के बांका जिले में पर्स से 35 रुपये खोने पर बच्चों को दुर्गा मंदिर ले जाकर एक शिक्षिका ने कसम खिलाई। अभिभावकों के हंगामा और शिकायत के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) कुमार पंकज ने शुक्रवार को आरोपित शिक्षिका नीतू कुमारी को विद्यालय से तत्काल हटाकर दूसरे प्राथमिक विद्यालय में भेज दिया गया है।
घटना के बाद विद्यालय में शुक्रवार को नामांकित 161 बच्चों में 87 ही पहुंचे थे। बताया गया कि गुरुवार को आसमानीचक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका नीतू कुमारी के पर्स से 35 रुपये खो गए थे।
बच्चों के जेब की कराई जांच
इसके बाद उन्होंने विद्यालय में उपस्थित 105 बच्चों के जेब की जांच कराई थी। इसके बाद भी पैसे नहीं मिलने पर विद्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में सभी बच्चों को ले जाकर बारी-बारी से कसम खिलाई थी।
इसकी सूचना जब बच्चों के अभिभावकों को मिली तो विद्यालय परिसर आकर उन्होंने हंगामा किया। अभिभावक दोषी शिक्षिका को विद्यालय से हटाने की मांग कर रहे थे।
काफी मशक्कत के बाद शांत हुए अभिभावक
सूचना पर पहुंचे अधिकारी संजय झा ने भी आक्रोशित अभिभावकों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। काफी देर बाद कार्रवाई के आश्वासन पर अभिभावक शांत हुए थे।
शिक्षा पदाधिकारी ने क्या कहा?
इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपित शिक्षिका को उक्त विद्यालय से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर दूसरे शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय को पत्र लिखा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।