Bihar News: इस जिले के पांच दर्जन पुलिस अधिकारियों का होगा तबादला, तीन साल से एक ही जगह पर तैनात अफसरों की बन रही सूची
संसदीय चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनाव आयोग का डंडा चलना शुरु हो गया है। आयोग ने जिला को पत्र भेजकर तीन साल से एक जगह जमे पुलिस अधिकारियों का तबादला करने का आदेश दिया है। आदेश मिलते ही इसके स्थापना शाखा ने काम शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि करीब पांच दर्जन ऐसे पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं

जागरण संवाददाता, बांका। संसदीय चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनाव आयोग का डंडा चलना शुरु हो गया है। आयोग ने जिला को पत्र भेजकर तीन साल से एक जगह जमे पुलिस अधिकारियों का तबादला करने का आदेश दिया है।
आदेश मिलते ही इसके स्थापना शाखा ने काम शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि करीब पांच दर्जन ऐसे पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं, जो बांका में पिछले तीन साल से लगातार सेवा दे रहे हैं। इसमें कुछ पांच साल से भी कई थाना में तैनात हैं।
सूची हो रही तैयार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में तीन साल के अधिक समय से तैनात पुलिस अधिकारी की सूची तैयार की जा रही है। पांच साल से अधिक की सेवा वालों को प्रक्षेत्र के दूसरे जिला में भेजा जाएगा, जबकि तीन साल की सेवा पूरी करने वाले पुलिस अधिकारियों को अभी अनुमंडल स्तर पर स्थानांतरित किया जाएगा।
इसको लेकर आगामी 15 जनवरी को भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी विवेकानंद की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें बांका, भागलपुर व नवगछिया पुलिस जिले के एसपी शामिल होंगे।
सभी की सूची सौंपने के बाद रेंज और अनुमंडल स्तर पर तबादला होगा। जानकारी के अनुसार आयोग ने प्रशासनिक पदाधिकारियों की भी सूची तलब की है। जिसमें तीन साल से जमे अधिकारियों की सूची मांगी है।
यह भी पढ़ें -

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।