Bihar Crime: बांका में एक युवक की निर्मम हत्या, आधी रात को हाथ-पैर बांधकर फंदे से लटकाया
बांका में एक युवक की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने युवक को पहले जमकर पीटा फिर हाथ-पैर बांधकर फांसी के फंदे से लटकाकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव में आई पत्नी को जमकर पीटा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका): बांका में शनिवार को एक युवक की निर्मम तरीक से हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोगों ने युवक को पहले पीटा उसके बाद हाथ-पैर बांधकर फंदे से लटकाकर हत्या कर दी।
इतना ही नहीं, बदमाशों ने युवक की पत्नी को भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी जमकर मारपीट की। इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने गांव के 10 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मृतक की पहचान पपरेवा गांव में इसरी दास के बेटे नंदकिशोर दास के रूप में हुई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पपरेवा गांव निवासी नंदकिशोर दास का गांव के ही हरेंद्र दास, दिनेश दास सहित अन्य से भूमि विवाद चल रहा था। इस कड़ी में कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था। इसे लेकर नंदकिशोर दास की मां ने थाने में आवेदन दिया था।
शनिवार की शाम नंदकिशोर दास अपने पुराने घर से अपने नए घर पर जा रहे थे। रास्ते में दूसरे पक्ष के लोग गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर शाम में उन लोगों ने नंदकिशोर दास की जमकर पिटाई कर दी। गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
आधी रात में घर में घुसकर की हत्या
इसके बाद आधी रात को अचानक हरेंद्र दास, दिनेश दास समेत आठ से 10 लोग नंदकिशोर दास के घर में आ धमके। सभी नंदकिशोर को निर्ममता से पीटने लगे। बीच-बचाव करने आई नंदकिशोर की पत्नी साजी देवी की भी आरोपियों ने निर्ममता से पिटाई की।
इसके बाद नंदकिशोर दास के हाथ-पैर बांधकर उन्हें फंदे से लटकाकर मार दिया। घटना के बाद सभी आरोपित वहां से फरार हो गए।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय, अनि महेश झा व सुभाष पासवान गांव पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया।
मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
नंदकिशोर की पत्नी साजी देवी के बयान पर हरेंद्र दास, दिनेश दास, बेलू दास, देवेंद्र दास सहित अन्य 10 लोगों के विरुद्ध केस किया गया। गांव के लोगों ने बताया कि नंदकिशोर दास सुइया थाना क्षेत्र के ढकना गांव के रहने वाले थे। पपरेवा गांव में वह अपनी ननिहाल में बस गए थे।
कटोरिया थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने कहा कि युवक की हत्या फंदे से लटकाकर की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी है। सभी आरोपी फरार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।