Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बांका में दर्दनाक हादसा, हाइटेंशन तार की चपेट में आई बरातियों से भरी बस; 2 की मौत और 17 घायल

    बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। बरात से भरी एक बस 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गई जिसमें दो बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    By Murari Prasad Singh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 12 May 2025 12:36 PM (IST)
    Hero Image
    अस्पताल में चल रहा जख्मी बच्ची का इलाज

    संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। जिला के बौंसी थाना क्षेत्र के कुमरभाग गांव से कटोरिया प्रखंड के कालाडंडा गांव से दुल्हन लेकर लौट रही बरात बाराकोला गांव के समीप सोमवार सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई। इसमें दो बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 17 लोग घायल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो लोगों की मौत

    मृतक की पहचान जिले के बौंसी थाना अंतर्गत सांगा पंचायत के कुमरभाट गांव के अजबलाल सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह (14 वर्ष) एवं तेलियाकुरा गांव के कटकी पहाड़िया (45 वर्ष) के रूप में हुई है।

    वहीं, घायलों में कुमरभाट गांव के गोवर्धन सिंह की पुत्री लक्ष्मी (5 वर्ष), बासुदेव सिंह का पुत्र दिलीप कुमार (30 वर्ष), बौंसी थाना क्षेत्र के महगुड़ी निवासी अशोक मरांडी का पुत्र मुकेश कुमार मरांडी (25 वर्ष), झारखंड के दुमका सदर थाना अंतर्गत चौकीतरी गांव के नंदकिशोर राय का पुत्र शिव कुमार (8 वर्ष) अन्य शामिल है।

    बस में दौड़ा करंट

    जानकारी के अनुसार रविवार रात बौंसी थाना क्षेत्र के कुमरभाट गांव के भैरो सिंह के पुत्र शंकर सिंह की बरात जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के कालाडंडा गांव आई थी।

    सोमवार सुबह वापस कुमरभाट लौटने के क्रम में बाराकोला गांव के समीप सड़क के ऊपर से गुजरे 11 हजार हाइटेंशन की तार बस से सट जाने से पूरी बस में करंट दौड़ गया।

    सभी बराती हुए जख्मी

    घटना में सभी बराती गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सभी लोगों को जयपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डाक्टर द्वारा जांच कर दो बरातियों को मृत घोषित कर दिया।

    जबकि जख्मी 17 बरातियों का इलाज कर घटना में गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को कटोरिया और पांच लोगों को देवघर रेफर कर दिया। फिलहाल जख्मी सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: बिहपुर NH-31 पर ट्रक और हाइवा में भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

    Madhubani News: शादी की जिद पड़ी भारी, प्रेमी ने प्रेग्नेंट प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला; फिर मरा समझकर फेंका