Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: फादर ने शिक्षकों को नौकरी से निकाला, सामने आई मतांतरण की बात; 10 लोगों पर केस दर्ज

    बिहार के बांका में मतांतरण का मामला सामने आया है। मतांतरण नहीं करने पर संत पैट्रिक स्कूल बसमाता के फादर द्वारा छह शिक्षकों को नौकरी से बाहर निकाल दिए जाने की बात कही जा रही है। इस मामले में पीड़ित शिक्षकों ने फादर पी क्लेमेंट सहित दस के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इससे पहले फादर ने भी उक्त शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

    By Kundendru Kumar Singh Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 01 Feb 2025 08:34 PM (IST)
    Hero Image
    फादर ने शिक्षकों को नौकरी से निकाला। (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। बिहार में मतांतरण का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। मतांतरण नहीं करने पर संत पैट्रिक स्कूल बसमाता के फादर द्वारा छह शिक्षकों को नौकरी से बाहर निकाल दिया गया था।

    छह शिक्षकों को नौकरी से बाहर निकाले जाने की खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के चार दिन बाद पीड़ित शिक्षकों ने फादर पी क्लेमेंट सहित दस के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें खुट्टा गांव की सरिता हेमब्रम, केंदुआघुटुर की अलविना मुर्मू, प्रियंका एक्का, ललिता बेसरा, आशा प्रतिमा इक्का, सुशाना इक्का, प्रिया लकड़ा, पुनपुन सोरेन, सफाई कर्मी इमली शामिल हैं।

    मतांतरण का बनाया जा रहा था दबाव

    शिक्षकों ने उक्त सभी पर मतांतरण का दबाव बनाने, रंगदारी मांगने, एससी-एसटी एक्ट में फंसा देने के धमकी देने का आरोप लगाया है।

    इस मामले को लेकर पीड़ित शिक्षक जयकिशोर पांडेय, तुलसी पंडित, राजेश तांती, सुबोध कुमार, आनंद प्रकाश, गोपाल कुमार तांती ने कहा कि वे लोग लंबे समय से संत पैट्रिक मिशन में शिक्षक के रूप में कार्य करते थे।

    फादर ने की गाली-गलौज

    20 जनवरी को आरोपित फादर ने शिक्षक गोपाल कुमार तांती को छोड़कर अन्य शिक्षकों को कार्यालय में बुलाया और मतांतरण का दबाव बनाने लगा। इस दौरान फादर ने गाली-गलौज भी की।

    शिक्षकों ने बताया कि फादर ने मारने तक की धमकी दे दी थी। उक्त शिक्षिकाओं की मदद से ही धक्का देकर बाहर करवा दिया गया।

    प्रति शिक्षक एक लाख रूपये के राशि की रंगदारी और मतांतरण करने के बाद ही स्कूल में नौकरी बरकरार रहने की बात कही गई।

    अज्ञात लोगों ने दी धमकी

    स्कूल के मुख्य द्वार से बाहर निकलते ही आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर जान से मारने की नीयत से गाली-गलौज की घटना को अंजाम दिया।

    आरोपित फादर से झांसा देकर हम शिक्षकों से त्यागपत्र भी ले लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि घटना का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    ज्ञात हो कि इसके पहले फादर ने भी उक्त शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    यह भी पढ़ें- 

    Bettiah News: बुरे फंसे बेतिया के MVI, डीटीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी; सामने आया बड़ा झोल

    Ghaziabad: होटलों में ले जाकर बार-बार किया दुष्कर्म, फिर मतांतरण का प्रयास; गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खोला सच