Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बांका- कटोरिया मेन रोड पर भीषण हादसा, ट्रक के धक्के से शादी से लौट रहे साले-बहनाेई की मौत

    Banka News बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार साले-बहनोई की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान अंशु कुमार और रंजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

    By Murari Prasad Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 02 May 2025 01:23 PM (IST)
    Hero Image
    कटोरिया में ट्रक के धक्के से शादी से लौट रहे साले-बहनाेई की मौत (जागरण)

    संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। Banka News: बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग आरपत्थर के निकट विष्णुपूरा जंगल के पास गुरुवार व शुक्रवार की डेढ़ बजे रात ट्रक के धक्के से बाइक सवार साले-बहनोई की मौत हो गई। दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव की पहचान चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियां गांव निवासी कैलू यादव के पुत्र अंशु कुमार (18 ) व राधानगर के उदय मंडल के पुत्र रंजीत कुमार तांती (27 ) के रुप में हुई है। दोनों आपस में साले-बहनोई थे। इधर, दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों शवाें का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।

    तसरिया गांव में शादी में शामिल होने गए थे जीजा- साला

    जानकारी के अनुसार रंजीत अपने चेचरे साले अंशु कुमार के साथ तसरिया गांव शादी में शामिल होने के लिए गए थे। तसरिया गांव से बरात अमावरण गांव गई थी। दोनों बरात में शामिल होने के बाद करीब डेढ़ बजे बाइक से लौट रहे थे। ठीक आरपत्थर के निकट विष्णुपूरा जंगल के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के धक्के से अंशु कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई।

    जबकि ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने रंजीत कुमार को गंभीर हालत में कटोरिया रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया। जहां चिकित्सक डा. विनोद कुमार ने रात में ही प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रंजीत की भी मौत हो गई।

    मौत के बाद रंजीत कुमार की पत्नी खुशबू देवी, पुत्र कुणाल कुमार आठ वर्ष ,पुत्री कोयल कुमारी चार वर्ष, रंजीत की मां बुधनी देवी सहित अंशु कुमार की मां कुंती देवी, पिता कैलू यादव , भाई रितेश कुमार सहित अन्य परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक मजदूरी कर घर परिवार चला रहा था। घटना के बाद परिवार पर गम का पहाड़ टूट गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

    ये भी पढ़ें

    बिक्रमगंज के कोरैशी मोहल्ला में अचानक होने लगी छापामारी, पुलिस और SP को देखकर मचा हड़कंप; 6 गिरफ्तार

    Rohtas News: शादी में डांस पर मचा बवाल, दुल्हन के भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या