Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Godda Ranchi Express: गोड्डा-रांची एक्सप्रेस को मिला नया स्टॉपेज, यात्रियों में दौड़ी खुशी की लहर

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:06 PM (IST)

    बांका जिले के रजौन स्थित धौनी रेलवे स्टेशन पर गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। वर्षों से चली आ रही मांग पूरी होने पर स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने रेलवे को राजस्व बढ़ाने में भी योगदान दिया।

    Hero Image
    धौनी स्टेशन पर गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का ठहराव, पहले दिन कटे 43 टिकट

    संवाद सूत्र, रजौन (बांका)। भागलपुर-दुमका रेलखंड के धौनी रेलवे स्टेशन पर रविवार से गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हुआ। शाम 4:20 बजे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर, लोको पायलट और गार्ड का फूल-मालाओं, अंगवस्त्र और मिठाई के साथ लोगों ने स्वागत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्रम में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ढोल-नगाड़ों और भारत माता की जय के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।  ज्ञात हो कि उक्त स्टेशन पर अब तक लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं था।

    र्षों से स्थानीय लोगों द्वारा आंदोलन और धरना-प्रदर्शन की मांग के बाद तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में गोड्डा-रांची, गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर और गोड्डा-टाटानगर का ठहराव मंजूर हुआ है।

    विवार को गोड्डा-रांची, सोमवार आज हमसफर और मंगलवार को टाटानगर एक्सप्रेस का ठहराव होगा।  स्थानीय लोग और धौनी रेलवे संघर्ष समिति के सैकड़ों लोग उत्साहपूर्वक मौजूद थे।

    कार्यक्रम से पूर्व स्टेशन परिसर में पौधारोपण भी किया गया। लोगों ने टिकट कटवाकर स्टेशन से रेलवे राजस्व बढ़ाने में योगदान दिया। पहले दिन यात्रियों ने रांची के लिए 25, भागलपुर के लिए 17 और धनबाद के लिए एक टिकट लिया।

    कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर संतोष भगत, राघवेंद्र सिंह, सिकंदर यादव, जीवन प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह वेल्डन,विमलेंदु भूषण, प्रमोद कुमार सुमन,सत्यनारायण सिंह, प्रमोद सिंह, विभूति भूषण पाठक व अन्य ने कहा कि ठहराव से आवागमन सुविधाओं में सुधार और क्षेत्र का आर्थिक-सामाजिक विकास होगा।

    वंदे भारत ट्रेन पहुंची फारबिसगंज, सांसद ने किया निरीक्षण

    फारबिसगंज स्टेशन पर रविवार की देर रात वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन पहुंची। जिसके बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फारबिसगंज स्टेशन पहुंचकर ट्रेन का जायजा लिया। उन्होंने सोमवार को इस ट्रेन के उद्घाटन को लेकर आयोजित कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। स्टेशन पर उद्घाटन को लेकर पंडाल बनाए गए है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूर्णिया में हरी झंडी दिखाने सहित अन्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण की व्यवस्था है।

    सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि पूर्णिया के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत सहित अन्य ट्रेन काे हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। लोगों की मांग थी कि वंदे भारत ट्रेन सभी स्टेशनों में रुके। यह ट्रेन कई जिलों को तोहफा दिया गया है। सांसद ने कहा कि न्यू इंडिया बन रहा है अब फारबिसगंज से वंदे भारत ट्रेन चल रही है। थोड़ा संयम रखने की जरूरत है। आने वाले समय में अररिया जिला को कई ट्रेन मिलने जा रही है।

    इस मौके पर अजय झा, समर सिंह, राकेश रोशन, रमेश सिंह, कुंदन पोद्दार, चंदन भगत, दिनेश भगत, स्टेशन प्रबंधक मनोज झा, आरपीएफ प्रभारी उमेश सिंह आदि मौजूद थे।