Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: बांका में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई हाईवा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 03:34 PM (IST)

    Banka News बांका के बेलहर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक हाईवा पेड़ से टकरा गई जिसमें भागलपुर निवासी चालक की मौके पर ही मौत हो गई और सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन पूर्णिया की रोड लाइंस कंपनी का है और बालू लाने के लिए जमुई जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बांका में बरगद पेड़ से टकराई हाईवा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बेलहर (बांका)। बांका के बेलहर में देवघर-अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) मुख्यमार्ग पर पसिया मोड़ के पास सोमवार की देर रात एक हाईवा सड़क के किनारे एक बरगद के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक की मौके पर मौत

    इस दुर्घटना में भागलपुर जिले के कजरैली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले चालक विभिषण उर्फ भवेश यादव (49) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सहचालक बुलटुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

    पुलिस की तत्परता

    एक ट्रक चालक ने तुरंत 112 पर फोन करके पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही बेलहर और संग्रामपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल सहचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच अस्पताल, मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया गया।

    शोक में डूबा परिवार

    घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया, जिसके बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया।

    कंपनी का वाहन

    दुर्घटनाग्रस्त वाहन पूर्णिया के मरंगा रोड लाइन्स कंपनी का है। जानकारी के अनुसार, मृतक चालक और घायल सहचालक चार दिन पहले ही इस कंपनी में काम पर लगे थे।

    तेज रोशनी बनी हादसे का कारण

    बीआर 38 जी 6541 नंबर का हाईवा बालू लोड कराने के लिए जमुई जा रहा था। पसिया मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की तेज रोशनी के कारण चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया और तेज रफ्तार वाहन पेड़ से टकरा गया।

    घायल को बचाया गया तभी पीछे से आ रही एक गाड़ी के चालक ने दुर्घटना देखकर अपना वाहन रोका और घायल सहचालक को इंजन से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि घायल सहचालक को भागलपुर रेफर किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: राजद MLA रीतलाल के 11 ठिकानों पर छापे, 10.5 लाख कैश और जमीन के 14 डीड मिले

    Bihar News: बिहार में फिर से पुलिस टीम पर हमला, उत्पाद विभाग की छापामारी में हो गया बवाल; 2 जवान समेत 3 घायल