जागरण संवाददाता, बांका। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के जारी आदेश पर जिले में 72 शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज की बहाली का आदेश सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस बहाली के लिए डेढ़ साल पूर्व भी आवेदन लिया गया था। मगर कुछ आवेदकों के न्यायालय चले जाने के बाद विभाग ने इस बहाली को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
अब वहां नए सिरे से आवेदन लेकर बहाली प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 18 से 45 साल की आयु का कोई भी मैट्रिक पास इसके लिए आवेदन कर सकता है। इस बहाली में चयन का एक मात्र आधार मैट्रिक परीक्षा का प्राप्तांक होगा। जिसका मैट्रिक परीक्षा में अधिक अंक होगा, उसका चयन वहां के लिए हो जाएगा।
जिलाधिकारी से अनुमोदन मिलने के बाद इस बहाली से संबंधित सूचना जिला की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। महादलित और दलित वर्ग के लिए अक्षर आंचल योजना से शिक्षा सेवक की किसी एक टोले के लिए बहाली होगी। इनका काम टोला के सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ना और नियमित विद्यालय पहुंचने में सहायता करना है।
इसी तरह अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना से उस टोले के बच्चों को विद्यालयों में पहुंचाने की जिम्मेदारी शिक्षा सेवक तालिमी मरकज को दिया जाएगा। शिक्षा सेवक पहले टोला सेवक के नाम से जाना जाता था। पिछले साल इनके वेतन में सरकार ने दोगुनी से अधिक बढ़ोतरी कर दी है।
इन गांवों में बहाल होगा नया शिक्षा सेवक
पवई, महादेवपुर,खेमीचक, मैनमा, विजयनगर वार्ड 21, शोभानपुर,कठचातर,शेखपुरा टांड, नौआबांध,मखनपुर, गज्जर, लखपुरा, ऊपर नीमा, पंजवारा,हरपुर, पंजवारा, श्यामपुर ढाका, खगड़ा, बिरनियां, लौनी, करहरिया,गोनलवारी,सिंहनान,रोहाटीकर, मुरादपुर, गोड़ा, बगडुम्मा, धावावरण,केशोपुर, बाबूडीह, भदरिया,ढकवा, दलिया,कचमचिया, केलाबारी, नीलकुंज, धौरी, बलारपुर इन गांवों में बहाल होगा तालिमी मरकज भेलवा, विदायडीह वार्ड 18,झिलुआ, कटियामा, रबीडीह, मिल्की, बलमचक, आलमनगर,लीलावरण, गोपालपुर, लबोखर, मंजरकोला, माराटीक, अरकट्टा, पचकठिया, गरीबपुर, तारापुर, अमातरी,बंशीपुर, जनकरपुर, बेगपुर, ढोलिया, लबोखर, अममतपुर, तेलिया मुस्लिम टोला, हसनपुर, कैथाटीकर, सबलपुर शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज की पूर्व की बहाली को रद किया जा चुका है।
इसके लिए मैट्रिक पास कोई भी महिला-पुरूष तीन जून से नौ जून तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
पंचायत में वार्ड आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति बहाली प्रक्रिया को पूरी करेगी। तीन जून तक रिक्ति से संबंधित सभी सूचना जिला वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। 12 जून तक नियोजन समिति आवेदनों की जांचकर मेधा सूची बनाकर इसे सार्वजनिक करेगा। आपत्ति निराकरण कर 25 जून तक बहाली पूरी कर ली जानी है। - संजय कुमार यादव, डीपीओ, साक्षरता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।