Banka News: बांका वालों की बल्ले-बल्ले, इस जगह होगा बायपास का निर्माण; मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू
Banka News बांका के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां पंज के लौढ़िया खुर्द पंचायत में डीएम अंशुल कुमार ने रैयतों को एनएच 333 ए के अधीन बायपास निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा राशि के भुगतान की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने आवश्यक कागजातों के बारे में भी बताया। इसके अलावा अमरपुर में भी बायपास निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है।

डीएम ने दी अहम जानकारी
अमरपुर में भी बायपास निर्माण को लेकर प्रशासनिक गतिविधि भी तेज
बांका के अमरपुर में बायपास निर्माण को लेकर प्रशासनिक गतिविधि भी तेज हो गई। बायपास का निर्माण सिहुड़ी मोड़ से वीदनचक बहियार होते हुए पैन बांध से दिग्धीपोखर होते हुए अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग में गायत्री शक्तिपीठ और चपरी मोड़ से सुरिहारी होते हुए कुल्हडिया चौक तक होना है। जिसमें कई जगहों पर पहले फेज में मिट्टी भराई का कार्य भी हो गया है।
बायपास निर्माण लगभग 47 करोड़ रुपया के लागत से होगी। साथ ही बाइपास निर्माण में जमीन अधिग्रहण पर 13 करोड़ रुपया का खर्च होना है। इसके निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एक सप्ताह पूर्व ही पीडब्लूडी विभाग के सहायक अभियंता बिनोद कुमार दास, कनीय अभियंता बिनोद कुमार एवं अंचल अमीन मधुलता कुमारी व रिया कुमारी के साथ बाइपास निर्माण को लेकर मापी कार्य शुरू की गई है।
जमीन मापी का कार्य
अमरपुर - शाहकुंड मुख्य में गायत्री शक्तिपीठ से वीदनचक संपर्क पथ में दिग्धीपोखर से पैन बांध तक की गई। पहले फेज में अमीन द्वारा सड़क किनारे सरकारी जमीन को चिन्हित किया गया। जिसमें वीदनचक संपर्क पथ में लगभग दस जगहों पर सरकारी जमीन को चिन्हित किया गया।
जो फिलवक्त सरकारी जमीन लगभग अतिक्रमण ही है। इसके बाद उक्त सड़क में रैयती जमीन को भी भू अर्जन के लिए चिन्हित करने का भी कार्य शुरू किया गया। बताया कि बायपास निर्माण को लेकर 66 फीट चौड़ी जमीन की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।