Banka News: बांका के लिए खुशखबरी... इस जगह बनेगा दो करोड़ का आउटडोर स्टेडियम, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
Banka News बांका के कुर्माडीम में 2 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनने जा रहा है। इस स्टेडियम के बनने से वहां के युवाओं को प्रैक्टिस का मौका मिलेगा। स्टेडियम में पवेलियन भवन के अलावा शौचालय चेंजिंग गार्ड रूम कामन मल्टी एक्टीवेट जोन सोलर स्ट्रीट लाइट वाटर सप्लाई ग्रास कटर रोलर इत्यादि अन्य सुविधाएं होंगी ।

संवाद सूत्र , शंभुगंज ( बांका )। Banka News: स्थानीय कुर्माडीह खेल मैदान पर आउटडोर स्टेडियम निर्माण होगा। स्टेडियम का निर्माण मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत करीब दो करोड़ की राशि से हो रहा है। स्टेडियम में खिलाड़ियों को तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
स्टेडियम में पवेलियन भवन के अलावा शौचालय , चेंजिंग , गार्ड रूम कामन मल्टी एक्टीवेट जोन , सोलर स्ट्रीट लाइट , वाटर सप्लाई , ग्रास कटर , रोलर इत्यादि अन्य सुविधाएं होंगी । स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू होते ही क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
इसके पहले तिलडीहा के पंडित इंदू कांत झा , आचार्य पूर्व खिलाड़ी शिवनंदन प्रसाद सिंह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया।
इस मौके पर कुर्मा गांव के खिलाड़ी रामानुज सिंह , भृगुनंदन कश्यप , रौशन कुमार , छोटू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि जिले में शंभुगंज के अलावा बाराहाट , चांदन , फुल्लीडुमर और बेलहर प्रखंड में स्टेडियम निर्माण होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।