Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांका में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, गुस्साए व्यापारियों ने उठाया ये कदम

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:51 AM (IST)

    बांका के बौसी शहर में स्वर्ण व्यवसायी नवीन भूवानियां की गोली मारकर हत्या के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। गुस्साए व्यवसायियों ने सड़क जाम कर हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जिससे भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। व्यापारियों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था विफल है।

    Hero Image
    व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन

    संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। जिले के बौसी शहर के स्वर्ण व्यवसायी नवीन भूवानियां की गोली मारकर हत्या के विरोध में रविवार को व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और मुख्य मार्ग पर आकर प्रदर्शन किया।

    गुस्साए व्यवसायियों ने सड़क जाम कर बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इधर सड़क जाम से भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया है।

    हत्या की खबर फैलते ही बाजार पूरी तरह से ठप हो गया। स्वजन के साथ-साथ व्यापारिक समुदाय में गहरा आक्रोश है। व्यवसायी नेताओं का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था फेल साबित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। ज्ञात हो कि शनिवार की रात नकाबपोश छह बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर व्यवसायी को गोलियों से भून दिया था।

    चार गोली लगने से व्यवसायी की मौत इलाज के क्रम में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में हो गई थी। घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम भागलपुर में कराने के बाद रविवार की सुबह बौसी लाया गया है।

    स्वजन ने कहा कि शव का दाह संस्कार भागलपुर के बरारी गंगा घाट पर किया जाएगा। पुलिस ने पूछताछ के लिए के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

    यह भी पढ़ें- Bihar News: हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से ढाई किलो सोने की लूट, मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसायी से नवगछिया में वारदात