Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से ढाई किलो सोने की लूट, मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसायी से नवगछिया में वारदात

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2022 10:26 PM (IST)

    Bihar News हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से ढाई किलो सोना लूट लिया गया। तकरीबन एक करोड़ के सोने की लूट नवगछिया रेल थाना क्षेत्र में हुई है। फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए। इधर वारदात के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    Bihar News: मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसायी से एक करोड़ के सोने की लूट।

    जागरण टीम, भागलपुर/नवगछिया: Bihar News- नवगछिया रेल थाना अंतर्गत हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेन से ढाई किलो सोने की लूट हुई है। मधेपुरा के स्वर्ण व्यवसायी से तकरीबन एक करोड़ के सोने की लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो निकले। मामला नवगछिया के जीआरपी एवं आरपीएफ थाना क्षेत्र के काढागोला बखरी रेलवे स्टेशन के बीच का है। यहां सियालदह से सहरसा जाने वाली हाटे बाजार एक्सप्रेस पर हथियारबंद अपराधियों में मधेपुरा के सोना ज्वेलरी व्यापारी का सोने का बैग लूट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (लूट पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी पारस मणी और उनका पुत्र)

    इसके बाद वे फायरिंग करते हुए फरार हो निकले। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी सहित आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच गई। घटना की जानकारी ली घटना को लेकर के आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि व्यापारी सियालदह से सहरसा जा रहा था वह ए-वन एसी बोगी में बैठा हुआ था। अपराधियों के द्वारा उसके सोने से भरे बैग को हथियार के बल लूट लिया गया है।

    एसी कोच से हुई लूट, कोलकाता से खरीद कर ला रहा था सोना

    बरौनी कटिहार रेलखंड पर नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के हाटे बाजारे एक्सप्रेस के एसी बोगी से हथियारबंद अपराधियों ने सोना लूट लिया। स्वर्ण व्यवसायी कोलकाता से सोना खरीद इसे सहरसा लेकर जा रहा था। इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने काढ़ागोला व बखरी स्टेशन के बीच हथियार दिखाकर व्यवसायी से लूट कर ली गई। चेन पुलिंग कर अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो निकले। 

    स्वर्ण व्यवसायी का नाम मधेपुरा निवासी पारस मणी है। इस वारदात के बाद घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल के द्वारा नवगछिया स्टेशन मास्टर को दी गई। नवगछिया स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना अध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद सिंह, आरपीएफ इंसपेक्टर मृणाल कुमार मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए।

    घटना की सूचना एसआरपी संजय भारती, डीएसपी देंवेंद्र कुमार पहुंच कर मामले की जांज कर रही है। हाटे बजारे एक्सप्रेस काढागोला, कुर्सेला के बाद नवगछिया स्टेशन पर स्टॉपेज है। नवगछिया स्टेशन हाटे बजारे एक्सप्रेस 10 बजकर 10 मिनट पर पहुंची थी। सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी बखरी थाना पर कैंप किए हुए हैं। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner