Banka: शिक्षक पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति लेने पहुंचा बेटा, स्कूल ने टीचर को ही पहचानने से किया इनकार
जिले के कटोरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लकरसरा में एक नियमित शिक्षक मृत्यु तक कभी स्कूल नहीं गए मगर वेतन उठाते रहे उन लापता शिक्षक के मरणोपरांत उनका बेटा अनुकंपा पर शिक्षक बन गया। संबंधित पंचायत सेवक रवि कुमार ने विधिवत रजिस्टर पर नियोजन की प्रक्रिया अपनाते हुए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शिक्षक के बेटे के योगदान के लिए निर्देशित किया। इसके बाद गड़बड़झाले की पोल खुली।
संवाद सूत्र, जयपुर (बांका): जिले के कटोरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लकरसरा में एक नियमित शिक्षक मृत्यु तक कभी स्कूल नहीं गए, मगर वेतन उठाते रहे, उन लापता शिक्षक के मरणोपरांत उनका बेटा अनुकंपा पर शिक्षक बन गया।
15 अगस्त की तिथि के नाम नियुक्ति पत्र लेकर योगदान करने के लिए पंचायत नियोजन इकाई के सचिव के पास आया तो संबंधित पंचायत सेवक रवि कुमार ने विधिवत रजिस्टर पर नियोजन की प्रक्रिया अपनाते हुए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को योगदान के लिए निर्देशित किया।
स्कूल में नहीं शिक्षक के कार्यरत होने की जानकारी
इसके बाद गड़बड़झाले की पोल खुली। वैसे, प्रभारी प्रधानाध्यापक सोनालाल मरांडी ने बताया कि वो पिछले 2005 से उस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं। मगर आज तक प्रभाकर शर्मा के नाम से कोई शिक्षक को न तो जानते हैं और ना ही विद्यालय में उनका कोई अभिलेख है।
ग्रामीण मुनेश्वर यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस विद्यालय में इस नाम का शिक्षक उन लोगों ने कभी नहीं देखा और न सुना।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि बताया कि 2021 में जानकारी तत्कालीन डीपीओ ने प्रभाकर शर्मा के नाम के एक शिक्षक की जानकारी मांगी गई थी।
इस बात पर प्रधानाध्यापक ने बताया था कि उक्त शिक्षक के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और ना ही विद्यालय में कभी उसे देखा गया है। चर्चा है कि उक्त शिक्षक मरने तक लकरसरा विद्यालय में नौकरी का पैसा उठाते रहे।
प्रभाकर शर्मा नाम का कोई शिक्षक इस विद्यालय में आज तक नहीं देखा गया है और उनका बेटा विद्यालय में अनुकंपा पर योगदान के लिए आया था। योगदान नहीं लिया गया है। - सोनालाल मरांडी, प्रभारी प्रधानाध्यापक
अनुकंपा पर बहाली के नाम अमन कुमार के पास लेटर था। विद्यालय में नियुक्ति की प्रक्रिया अपनाई गई थी, मगर अभी इस पर रोक लग गई है। - रवि कुमार, पंचायत सेवक, लकरामा पंचायत
उक्त शिक्षक के विषय में अभी कोई विशेष जानकारी नहीं है। फिलहाल अनुकंपा की बहाली पर रोक लगा दी गई है। प्रभाकर शर्मा के बारे में जांच की जाएगी। - लक्ष्मी सिंह ,बीईओ, कटोरिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।