Banka News: फेसबुक पर युवती को हुआ प्रेम, युवक ने नस काट कर दिया प्यार का सबूत; आधी रात हुए फुर्र
बांका की एक युवती ऑनलाइन प्यार में पड़कर अपने आशिक के साथ भाग गई। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और युवती से उसकी नौ महीने पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। पुलिस ने बताया कि कि आधी रात लड़का-लड़की के भागने में भी रवि चौधरी एवं उसकी मां की भूमिका संदिग्ध है।

संवाद सूत्र, जयपुर (बांका)। गांव की कुछ लड़कियों में भी ऑनलाइन प्यार करने की खुमारी चढ़ रही है। इससे स्वजन सहित पुलिस भी परेशान हो रही है।
एक अनजान व्यक्ति से फेसबुक पर ऑनलाइन प्यार होने के बाद एक युवती रविवार रात पैदल ही आशिक के साथ भाग गई।
इसी दौरान गश्ती पुलिस ने 44 मोड़ के पास संदेह पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले आई। पहचान पूछने पर हर बार दोनों अलग-अलग पता बता रहे थे। पुलिस ने जब कड़ाई बरती तो युवक ने अपना नाम अमित कुमार बताया है।
मुजफ्फरपुर का निवासी है युवक
युवक ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर जिले के औरैया थाना निवासी है। युवती ने बताया कि नौ महीने पूर्व फेसबुक के माध्यम से अमित से दोस्ती हुई थी। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। एक दिन बात नहीं होने पर प्रेमी ने अपना नस काट कर प्यार करने का सबूत दिया था।
बिना पहचान बताए लिया किराए का मकान
तब से प्रेमी एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा कर जयपुर आ गए। यहां तीन दिन रवि चौधरी के घर पहचान बताए बिना किराए पर रहा। रविवार रात अपने दोस्त से मिलने का बहाना कर प्रेमिका किराए के मकान में अपने प्रेमी से मिलकर साथ जीने मरने की खुशी में केक काटकर जश्न मनाया।
फिर आधी रात ही सुनसान रास्तों पर दोनों एक दूजे का दामन थामे निकाल गए। पुलिस ने संदेह जताया की जयपुर से देवघर 24 किलोमीटर रात के अंधेरे में पैदल सफर करने के दौरान कहीं भी अप्रिय घटना घट सकती थी।
पुलिस ने बताया रवि चौधरी की भूमिका संदिग्ध
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने में जयपुर निवासी रवि चौधरी बिना पहचान किए ही एक हजार रात पर अपना कमरा दे दिया था। आधी रात लड़का-लड़की के भागने में भी रवि चौधरी एवं उसकी मां की संदिग्ध भूमिका है।
मां-बाप लड़की को किसी भी सूरत में अपने गांव घर ले जाने को तैयार नहीं हैं। जबकि दोनों आशिक अब भी एक दूसरे से शादी करने को तैयार हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं।
यह भी पढ़ें-
Bihar Police: पुलिस महकमा फिर हुआ शर्मसार, बेगूसराय में दारोगा की गंदी करतूत; अब SP ने लिया एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।