Banka News: 201 भूमिहीनों को मिलेगी 16 एकड़ सरकारी जमीन, बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बांका के बाराहाट में पंचायत समिति की बैठक में सरकारी योजनाओं पर चर्चा हुई। नल-जल योजना में लापरवाही और मनरेगा भुगतान में देरी का मुद्दा उठाया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षिका के स्थानांतरण और पीएचसी भवन की मरम्मत पर भी बात हुई। सीओ ने भूमिहीन व्यक्तियों के लिए जमीन चिन्हित करने की जानकारी दी।

संवाद सूत्र, बाराहाट (बांका)। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रमुख खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसका संचालन बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने किया। प्रमुख ने सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान नारायणपुर पंचायत के मुखिया मो. असरार ने नल-जल योजना में हो रही लापरवाही पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्र के कई वार्डों में जल-नल योजना ठप है, जिससे स्थानीय लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान के निर्माण का उल्लेख किया, लेकिन भुगतान न होने के कारण मजदूरों में रोष उत्पन्न हो गया है।
इसके अतिरिक्त, उर्दू प्राथमिक विद्यालय वेगपुर से शिक्षिका बीबी राजबुन निशा के स्थानांतरण के मुद्दे पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है।
बैठक में बिजली, पानी और राशन कार्ड जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। पंजवारा पंचायत के मुखिया भोला पासवान ने बताया कि पंजवारा पीएचसी का भवन जर्जर हो चुका है, जिसके मरम्मत के लिए पंचायत समिति की राशि की मांग की गई है।
सीओ विकास कुमार ने बताया कि 201 भूमिहीन व्यक्तियों के लिए 16 एकड़ सरकारी भूमि चिन्हित की गई है, जिसे जल्द ही चयनित भूमिहीनों को उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में कई अन्य अधिकारी और पंचायत सदस्य भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- Banka News: मनरेगा में फर्जी हाजिरी पर लगेगी रोक, आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।