BF से मिलने में पति बन रहा था बाधा, 3 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिल उतारा मौत के घाट
औरंगाबाद के बारुण में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। 12 साल बाद होली पर गांव लौटे पति की टांगी से गर्दन और सिर पर वार कर हत्या की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में अवैध संबंध का पता चला है।

संवाद सूत्र, बारुण (औरंगाबाद)। एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी, टांगी से उसकी गर्दन और सिर पर कई वार किए गए हैं। महिला तीन बेटियों की मां है।
उसका पति 12 वर्षों बाद होली के अवसर पर गांव लौटा था, इस बीच एक ग्रामीण से ही महिला के अनैतिक संबंध स्थापित हो गए थे। पति के आने के बाद दोनों का मिलना जुलना बंद हो गया था।
वहीं, परिवार के सदस्यों से पत्नी के प्रेम-संबंध का पता चलने पर पति ने उसे डांट-फटकार भी लगाई थी। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि हत्या शुक्रवार की सुबह की गई है। युवक का शव औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के धुरिया गांव के बधार से बरामद किया गया है।
युवक की पहचान धुरिया बिगहा गांव निवासी के रूप में की गई है। इस मामले में दामोदर के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी की गई है। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी और पत्नी के प्रेमी पर लगाया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वारदात के बाद से दोनों फरार हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण महिला का गांव के एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग और उसमें पति द्वारा अड़चन डालने का सामने आया है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है। हत्या बेहद वीभत्स तरीके से की गई है।
गर्दन और सिर पर टांगी से कई वार किए गए हैं, खून से सनी टांगी घटनास्थल से बरामद कर ली गई है। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक 15 वर्ष पहले शादी के बाद रोजगार के लिए कोलकाता चला गया था। शुरूआत में तीन वर्षों तक गांव आता-जाता रहा। गत 12 वर्षों से गांव आना छोड़ दिया था। होली के अवसर पर गांव लौटा तो पत्नी ने अनैतिक संबंध के कारण उसकी हत्या करा दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।