Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Aurangabad News: औरंगाबाद में होली का त्योहार हादसों से हुआ गमगीन, पांच की मौत; 60 से ज्यादा घायल

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 12:23 PM (IST)

    औरंगाबाद में होली के दिन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए। हादसों में दो किशोरों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई जबकि एक किशोरी की कार से कुचलकर मौत हो गई। एक डीलर की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक अधेड़ की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई।

    Hero Image
    अलग-अलग हादसों में औरंगाबाद के 5 लोगों की मौत

    जागरण टीम, औरंगाबाद। रंगो की त्योहार होली में दुर्घटना के कारण माहौल गमगीन हो गया। अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच की मौत से स्वजनों एवं गांवों में कोहराम मच गया है। होली के दिन अस्पताल से लेकर गांव तक माहौल गमगीन रह। स्वजनों की चित्कार हर जगह गूंज रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं 14 एवं 15 फरवरी के बीच 24 घंटे में 60 से 70 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार किया गया। 30 से 40 गंभीर रूप से घायलों को रेफर किया गया है।

    इस वर्ष की होली दुर्घटनाओं के कोहराम से बीता। स्वजनों से लेकर ग्रामीण तक गमगीन रहे। सदर अस्पताल उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि करीब 60 से 70 घायल व्यक्तियों का उपचार सदर अस्पताल में किया गया है। कुछ घायलों को रेफर भी किया गया है।

    पहला हादसा

    जीटी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से दो किशोर की मौत

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीटी रोड एसएफसी गोदाम के समीप ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई। एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नागा बिगहा निवासी अजय यादव के 17 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार एवं रमण यादव के 17 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में की गई है।

    घायल नागा बिगहा के अटल सिंह के 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार का उपचार किया गया। स्थिति गंभीर होम के कारण बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर किया गया है। बताया जाता है कि तीनों युवक नागा बिगहा में होली खेलकर फारम की तरफ एक ही बाइक से कही जा रहे थे।

    तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। एक की घटनास्थल हो गई, जबकि दूसरे की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। एक ही मोहल्ले के दो किशोरों की मौत के बाद मोहल्ला में मातमी सन्नाटा पसर गया है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों की शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है।

    दूसरा हादसा

    कार टक्कर से किशोरी की मौत

    नगर थाना क्षेत्र के समीप पासवान मोहल्ला में कार से कुचलकर 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृतक कोमल कुमारी नबीनगर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी विनय पासवान की पुत्री थी।

    बताया जाता है कि कोमल मुहल्ले में अपनी सहेलियों के साथ होली खेल रही थी। इसी क्रम में मुहल्ले में कुचल दिया। इस हादसे में कोमल के साथ साथ दो और बच्चियां घायल हो गईं, जिसे आनन फानन में स्वजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

    चिकित्सकों द्वारा सभी का इलाज किया गया। कोमल की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। स्वजन कोमल को लेकर पटना जाने के लिए उसे स्ट्रेचर पर रख ही रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया। कोमल की मौत की खबर सुनते ही स्वजन चीत्कार मार रोने लगे।

    घटना से आक्रोशित स्वजनों एवं मुहल्ले वालों ने अपने घर के सामने ही थाने के गेट के समीप शव रखकर कार चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। थाने के गेट के सामने जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क को जाम से मुक्त कराया। इस दौरान आधे घंटे तक सड़क जाम रहा।

    तीसरा हादसा

    सड़क दुर्घटना में डीलर की मौत

    ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर ओवरब्रीज के समीप सड़क दुर्घटना में शंकरपुर गांव निवासी 42 वर्षीय डीलर अरविंद कुमार की मौत हो गई है। बताया जाता है कि अरविंद दहन की तैयारी करने मे जुट गए थे। सड़क पार करने के दौरान अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी।

    टक्कर मारने के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया। आनन-फानन में स्वजन उपचार के लिए स्वजन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    मौत के बाद स्वजन चित्कार मार रो रहे थे। गांव में मातम पसरा हुआ था। सरसौली मुखिया प्रतिनिधि अशोक मेहता, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पासवान, पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने बताया कि अरविंद कुशल व्यवहार के सज्जन व्यक्ति थे। यह काफी दुखद घटना है।

    चौथा हादसा

    बाइक दुर्घटना में अधेड़ की मौत

    माली थाना क्षेत्र के साया परसा गांव के समीप बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान साया परसा गांव निवासी स्व. बिस मेहता के 47 वर्षीय पुत्र संजय मेहता के रूप में की गई। मृतक के स्वजन नगीना मेहता ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि गांव के ही नहर किनारे संजय टहल रहे थे।

    इसी दौरान अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दिया। उपचार के लिए उसे रेफरल अस्पताल कुटुंबा लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

    ये भी पढ़ें

    Munger News: मुंगेर में खून की होली, 24 घंटे के अंदर 3 की हत्या; मचा बवाल

    Muzaffarpur News: परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में ससुर-दामाद समेत 3 की मौत