Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद में नक्सलियों के चार ठिकानों पर NIA की छापेमारी, स्वजन का जब्त किया मोबाइल सिम; पूछताछ के लिए पटना कार्यालय बुलाया

    Aurangabad News बिहार के औरंगाबाद में एनआईए ने एक साथ नक्सलियों के चार ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान एनआईए ने स्वजन के बैंक पासबुक की भी डिटेल्स ली। वहीं घर से स्वजन के मोबाइल का सिम जब्त किया। नक्सलियों के स्वजन को पूछताछ के लिए पटना स्थित कार्यालय में बुलाया गया है। इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Thu, 23 Nov 2023 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    औरंगाबाद में नक्सलियों के चार ठिकानों पर NIA की छापेमारी, स्वजन का जब्त किया मोबाइल सिम

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। जिले के चार थाना क्षेत्रों के चार ठिकानों पर गुरुवार को नक्सल के खिलाफ एनआइए की चार टीमों ने छापेमारी की। स्थानीय थाना की पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ एनआइए की टीम ने सुबह होते ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई गांव में भाकपा माओवादी नक्सली करीमन यादव, कासमा थाना मुख्यालय स्थित जेल में बंद प्रमोद मिश्रा, रफीगंज थाना के बालूगंज गांव में सरपंच लल्लू पासवान, मिश्र बिगहा में प्रमोद मिश्रा के ससुराल में रामबरण मिश्रा और बंदेया के सोसुना गांव में प्रमोद यादव के घर छापेमारी की।

    क्या कोई हुआ गिरफ्तार?

    छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। नक्सली प्रमोद मिश्रा के ससुराल स्थित घर से मोबाइल का सिम जब्त किया गया है। वहीं नक्सली करीमन और प्रमोद के घर से भी एनआइए की टीम ने मोबाइल का सिम जब्त किया है। स्वजन के बैंक पासबुक की भी डिटेल्स ली है।

    स्वजन को पटना स्थित कार्यालय में बुलाया

    नक्सलियों के स्वजन को पूछताछ के लिए पटना स्थित कार्यालय में बुलाया गया है। बता दें कि कासमा में प्रमोद मिश्रा के घर पूर्व में भी दो बार एनआइए की छापेमारी की गई है। प्रमोद मिश्रा को गया पुलिस के द्वारा दस अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

    बताया गया कि गोह थाना क्षेत्र से आठ अगस्त को गिरफ्तार किए गए नक्सली कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के लठीबार गांव निवासी रोहित राय और बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव निवासी प्रमोद यादव को हथियार, कारतूस और लेवी की रसीद व नक्सल साहित्य के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एनआइए जांच कर रही है और इसी मामले में यह छापेमारी की गई है।

    ये भी पढ़ें -

    बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को होगा विस्तार, खर्च किए जाएंगे करीब 18 सौ करोड़; सरकार ने इन समस्याओं पर किया गौर

    नई अयोध्या की पहचान बना बिहार की बेटी का गाना, योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं को आया पसंद; क्या आपने सुना?