Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मातम में बदली होली की खुशियां, कहीं कार तो कहीं करंट बना काल; तीन की मौत

    शुक्रवार को होली के जश्न के बीच प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुए हादसे में कई लोगों की जान चली गई। औरंगाबाद में करंट की चपेट में आई बहन को बचाने की कोशिश में आठ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं कार की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। लखीसराय में भी 16 वर्षीय किशोर की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया।

    By Shubham Kumar Singh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 15 Mar 2025 12:40 PM (IST)
    Hero Image
    किशोरी की मौत के बाद थाना के समीप सड़क जाम कर हंगामा करते स्वजन और स्थानीय लोग

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद/लखीसराय। फेसर थाना मुख्यालय में करंट की चपेट में आने से आठ वर्षीय भाई की मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय बहन घायल हो गई। मृतक रूपेश कुमार फेसर निवासी धिरंजन यादव का पुत्र था। घायल अंजली कुमारी का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन को बचाने गए भाई की मौत

    बताया जाता है कि दोनों भाई-बहन घर के बाहर खेल रहे थे, तभी अंजली पास में बिजली तार की चपेट में आ गई। बहन अंजलि को तार की चपेट में आता देख रूपेश उसे बचाने गया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    बच्चे की मौत के बाद दुखी स्वजन।

    रूपेश की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। बच्चे की मौत के बाद खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद फेसर में मातम पसरा हुआ है।

    कार की चपेट में आने से किशोरी की मौत

    नगर थाना क्षेत्र के समीप पासवान मोहल्ला में कार से कुचलकर 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृतक कोमल कुमारी नबीनगर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी विनय पासवान की पुत्री थी।

    खेलने के दौरान हुआ हादसा

    बताया जाता है कि कोमल मोहल्ले में अपनी सहेलियों के साथ होली खेल रही थी। इसी क्रम में मोहल्ले में लगी एक स्विफ्ट डिजायर कार को उसका चालक स्टार्ट कर ही रहा था, तभी कार अनियंत्रित हो गई और कोमल को अपनी चपेट में लेते हुए दीवाल से जा टकराई।

    दो और बच्चियां हुईं घायल

    इस हादसे में कोमल के साथ साथ दो और बच्चियां घायल हो गई, जिन्हें आनन-फानन में स्वजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों द्वारा सभी का इलाज किया गया। कोमल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया।

    स्वजन कोमल को लेकर पटना जाने के लिए उसे स्ट्रेचर पर रख ही रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया। कोमल की मौत की खबर से स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। घटना से आक्रोशित स्वजनों एवं मोहल्ले वालों ने अपने घर के सामने ही थाने के गेट के समीप शव रखकर कार चालक की गिरफ्तारी की मांग की।

    थाने के गेट के सामने जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क को जाम से मुक्त कराया। इस दौरान आधे घंटे तक सड़क जाम रहा। स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।

    लखीसराय में किशोर की संदेहास्पद मौत

    लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर पंचायत के पचेना गांव में 16 वर्षीय किशोर की मौत की खबर से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पचेना निवासी रामबालक यादव के पुत्र गोलू कुमार (16) के रूप में हुई है। मृतक के घरवाले गोलू की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जाता है।

    शनिवार की सुबह लखीसराय थाना पुलिस ने पचेना गांव पहुंचकर गोलू का शव बरामद किया और ट्रैक्टर से शव को सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया।

    पचेना गांव में संदेहास्पद स्थिति में गोलू का शव बरामद हुआ है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के स्वजन जो आवेदन देंगे उसके आधार पर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।

    सुनील कुमार सहनी, लखीसराय थानाध्यक्ष

    ये भी पढ़ें

    सारण में प्रेमी ने प्रेमिका को जहर देकर मार डाला, वजह सामने आते ही मचा हड़कंप

    Bhagalpur News: प्रेमिका के घर से निकलते ही प्रेमी पर टूट पड़े बदमाश, दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से किया वार; फिर...