Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का आरोप... चुनाव से पहले थानेदार लाइन हाजिर, अब इन्हें मिली पुलिस स्टेशन की कमान

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 11:10 AM (IST)

    Aurangabad News लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार शाम मुफस्सिल थाना अध्यक्ष बबन बैठा हटाए गए हैं। थानाध्यक्ष पर किसी प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का आरोप लग रहा था। कई लोगों ने इससे संबंधित शिकायत की थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि 2009 बैच के इंस्पेक्टर अशोक कुमार मुफस्सिल के नए थाना अध्यक्ष होंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार शाम मुफस्सिल थाना अध्यक्ष बबन बैठा हटाए गए हैं। थानाध्यक्ष पर किसी प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का आरोप लग रहा था। कई लोगों ने इससे संबंधित शिकायत की थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि 2009 बैच के इंस्पेक्टर अशोक कुमार मुफस्सिल के नए थाना अध्यक्ष होंगे। निर्वाचन आयोग में स्वीकृति के लिए चार नए थाना अध्यक्षों के नाम भेजे गए थे, जिनमें अशोक के नाम पर मुहर लगी है।

    एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले के चार थाना अध्यक्षों के विरुद्ध अधिकारियों को शिकायत मिली थी। शिकायतों की जांच एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय एवं एसडीओ संतन कुमार सिंह ने की थी।

    कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप

    इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि जांच के बाद थानाध्यक्ष से जवाब मांगा गया था। शुक्रवार को उन्होंने जवाब दिया था। एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है।

    बताया जाता है कि चुनाव के दौरान चार थानाध्यक्षों के खिलाफ अधिकारियों को शिकायत मिली थी। शिकायतों की जांच एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय एवं एसडीओ संतन कुमार सिंह के द्वारा की गई थी। सूत्रों के अनुसार जिन थानाध्यक्षों के खिलाफ जांच हुई है उसमें कुटुंबा, मुफस्सिल, रफीगंज एवं कासमा थानाध्यक्ष शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Pappu Yadav: पूर्णिया में बढ़ी JDU की टेंशन, चिराग पासवान के नेताओं ने पप्पू का कर दिया सपोर्ट; सियासी हलचल तेज

    Ara News: गुब्बारे वाले का भेष बनाकर घरों में करते थे चोरी, अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार